ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाखरीफ महोत्सव में दी गई उन्नत खेती की ट्रेनिंग

खरीफ महोत्सव में दी गई उन्नत खेती की ट्रेनिंग

स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में गुरुवार को आयोजित खरीफ महोत्सव सह कृषक प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए किसानों को उन्नत खेती की ट्रेनिंग दी गई।कार्यक्रम की...

खरीफ महोत्सव में दी गई उन्नत खेती की ट्रेनिंग
Center,PatnaThu, 25 May 2017 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में गुरुवार को आयोजित खरीफ महोत्सव सह कृषक प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए किसानों को उन्नत खेती की ट्रेनिंग दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय ब्लाक प्रमुख भोला चौधरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पैदावार बढ़ाने के लिए खेती के आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल जरूरी है।इस मौके पर स्थानीय प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी ने खरीफ मौसम के दौरान राज्य कृषि विकास योजना के तहत धान, अरहर और मक्का आदि के अनुदानित बीज और दवाओं आदि की जानकारी किसानों को दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड में 183 एकड़ भूमि में श्रीविधि धान के लिए शत प्रतिशत अनुदान के साथ 2680 रुपये का किट किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 34 एकड़ भूमि में अरहर की खेती के लिए साठ प्रतिशत अनुदान के साथ बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इस तरह की अन्य कई योजनाओं की जानकारी दी गई। महोत्सव में आत्मा के निदेशक नीरज कुमार वर्मा, कृषि वैज्ञानिक डा.गोविंद कुमार, शोभनाथ, पप्पू कुमार, शिवलोक सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, श्रीनिवास सिंह, श्याम किशोर और किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष अनुग्रह प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें