ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयापानी की सप्लाई पाइप से अवैध कनेक्शन लेने वालों पर होगी कार्रवाई

पानी की सप्लाई पाइप से अवैध कनेक्शन लेने वालों पर होगी कार्रवाई

नगर निगम के सप्लाई पाइपों से अवैध जल कनेक्शन ले रखे लोगों पर निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसके लिए एक टीम का गठन किया जाएगा। जो पूरे शहर में वार्ड वार ऐसे अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।...

पानी की सप्लाई पाइप से अवैध कनेक्शन लेने वालों पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 25 Jun 2017 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम के सप्लाई पाइपों से अवैध जल कनेक्शन ले रखे लोगों पर निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसके लिए एक टीम का गठन किया जाएगा। जो पूरे शहर में वार्ड वार ऐसे अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। निगम से जुड़े सूत्रों की मानें तो शहर में करीब चार हजार से ज्यादा अवैध कनेक्शनधारी है। क्यों बने ऐसे हालात असल में कई स्थानों पर जांच में पाया गया है, कि जिन लोगों ने पानी के लिए कनेक्शन लिया था, वे बाद भी अपने घरों में निजी बोरिंग भी करवा लिये। ज्यादातार पाइप लाइन नलियों के समीप से गुजरा है। पाइप लाइन से ऐसे कनेक्शन लोगों ने हटवा दिये। रख-रखाव के अभाव में ऐसे कनेक्शन या तो सड़ गये या नालियों में बढ़ते जल स्तर के कारण गंदे पानी के संपर्क में आ गये। बाद में जब लोगों ने ऐसे कनेक्शन पुन: चालू करवाये तो उसमें नालियों का पानी घरों में प्रवेश कर गया। टुलू पंप चलाने वालों पर कार्रवाई निगम से जुड़े सूत्रों की मानें तो शहर के नई गोदाम, मुरली हिल, बागेश्वरी, बनिया पोखर, रमना रोड, कोयरीबारी आदि इलाकों में बड़े पैमाने पर पाइप लाइनों में टुलू पंप लगाकर अवैध तरीके से पानी इस्तेमाल में लाया जा रहा है। बताया गया कि ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। निगम के कर्मचारी भी दोषी नहीं हालांकि अवैध कनेक्शनधारियों को बढ़ावा देने में नगर निगम के कर्मचारी भी कम दोषी नहीं है। दो वर्ष पहले भी नगर निगम प्रशासन ने एक टीम गठित कर कार्रवाई की थी। इसमें जल पर्षद के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आयी थी। क्या कहते हैं अधिकारी शहर में पानी की आपूर्ति सही तरीके से हो, इसके लिए गलत तरीके से पानी का कनेक्शन ले रखे लोगों पर कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं कई जगहों पर लोगों ने सप्लाई कनेक्शनों में टुलू पंप जोड़ दिया है। ऐसे में पानी की आपूर्ति में बाधा हो रही है। इसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी। विजय कुमार, नगर निगम आयुक्त

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें