ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाध्वस्त किए गए बॉटम नाला पर बने चार भवन

ध्वस्त किए गए बॉटम नाला पर बने चार भवन

कुछ सप्ताह से बंद पड़ा बॉटम नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान मंगलवार को फिर से शुरू हो गया। महादेव घाट इलाके में बॉटम नाला पर अतिक्रमित चार मकानों को मशीन की सहायता से ढाह दिया गया। नगर निगम...

ध्वस्त किए गए बॉटम नाला पर बने चार भवन
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 06 Jun 2017 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कुछ सप्ताह से बंद पड़ा बॉटम नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान मंगलवार को फिर से शुरू हो गया। महादेव घाट इलाके में बॉटम नाला पर अतिक्रमित चार मकानों को मशीन की सहायता से ढाह दिया गया। नगर निगम आयुक्त विजय कुमार व सीओ सदर विजय कुमार सिंह की देख-रेख में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद रहें। अतिक्रमण हटाने का अभियान बुधवार को भी जारी रहेगा। हाईकोर्ट ने लगा रखा था स्टे नगर निगम आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि पिछले महीन जब बॉटम नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू हुआ था, तो महादेव घाट इलाके में रहने वाले सात भवन मालिक इसके खिलाफ हाईकोर्ट चले गये थ। इस कारण इन सात मकानों को तोड़ने का काम बंद करना पड़ा था। इस मामले में हाईकोर्ट ने भवन मालिकों के केस को खारिज कर दिया है। इसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो पाया। बैठे रहे अधिकारी, लेट से शुरू हुआ अभियान नगर निगम के सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता समेत सीओ विजय कुमार सिंह दल बल के साथ महादेव घाट इलाके में पहुंच गये थे। लेकिन इंडिया द्वारा इस इलाके में बिजली की सप्लाई बंद नहीं किये जाने के कारण अतिक्रमण का काम शुरू नहीं हो सका। दोपहर एक बजे के बाद जब इंडिया पावर द्वारा बिजली का कनेक्शन काटा गया तब जाकर अतिक्रमण अभियान शुरू हो सका। इस दौरान स्थानीय लोग बड़ी संख्या में दिखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें