ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया छात्रों से मारपीट के विरोध में चिरैली जाम

छात्रों से मारपीट के विरोध में चिरैली जाम

प्रखंड स्थित एक कोचिंग के छात्रों के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में बुधवार को चिरैली के ग्रामीणों ने गया-खिजरसराय मार्ग को जामकर कर दिया। मारपीट करने वाले युवकों से छात्रों की किसी बात को लेकर झड़प...

 छात्रों से मारपीट के विरोध में चिरैली जाम
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 28 Jun 2017 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड स्थित एक कोचिंग के छात्रों के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में बुधवार को चिरैली के ग्रामीणों ने गया-खिजरसराय मार्ग को जामकर कर दिया। मारपीट करने वाले युवकों से छात्रों की किसी बात को लेकर झड़प हो गयी थी। जिसके बाद खिजरसराय स्थित एक कोचिंग सेंटर में जाकर आरोपित युवकों ने उक्त छात्रों के साथ मारपीट की। मारपीट की खबर जैसे ही छात्रों के चिरैली स्थित गांव में पहुंची। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद जाम को हटाया गया। वहीं इस मामलें में चिरैली के उपेंद्र कुमार की लिखित शिकायत के बाद बाना के तिबारी बिगहा के कुणाल तिवारी, राजू तिवारी, लालजी तिवारी व सात अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करेगी। अवैध छरी ढुलाई के मामले तीन ट्रक जब्तखिजरसराय। पुलिस ने बुधवार को अवैध स्टोन चिप्स से लदे ओवरलोडेड तीन तीन ट्रकों को जब्त किया है। थाना अध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि तीनों ट्रक को खिजरसराय बाइपास से पकड़ा गया है। इस मामले में माईनिंग विभाग व डीटीओ को सूचना दे दी गई। दहेज उत्पीड़न के मामले में तीन साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तारफतेहपुर। एक संवाददाताफतेहपुर थाना क्षेत्र के संडेश्वर गांव से पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पिछले तीन साल से फरार अभियुक्त सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। सुरेंद्र के खिलाफ जनवरी 2014 में उसके ससुराल के लोगों द्वारा दहेज की मांग को लेकर लड़की को प्रताड़ित करने की एफआईआर दर्ज करायी थी। इस मामले में वह तब से फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया है और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने दी है।बाइक चोरी कर भाग रहे युवक गिरफ्तारडोभी। स्थानीय पुलिस ने बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक को धर-दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घोड़वाडीह निवासी श्यामलेश यादव डोभी बाजार से अपने घर घोड़वाडीह नहर के रास्ते बाइक से जा रहा था। इसी दौरान लकड़देवा गांव के समीप सड़क पर 2-3 युवक खड़े थे। पास में बाइक पहुंचने पर अज्ञात युवकों ने श्यामलेश यादव को मारपीट कर बाइक छिन लिया और बाइक लेकर भागने लगे। इसी बीच श्यामलेश यादव ने चोर-चोर का शोर मचाते हुये चोरों का पीछा करने लगा। कुछ दूर आगे जाने के बाद बाइक में पेट्रोल समाप्त हो गया और बाइक रूक गई। इसी दौरान चोर-चोर का हो-हल्ला सुन कर आसपास के स्थानीय ग्रामीण भी दौड़ पड़े। लोगों ने भाग रहे बाइक चोरों में से एक को पकड़ लिया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार ने बताया कि पकड़े गये बाइक चोर की पहचान जिले के मोहनपुर थाना के कटनी टोला निवासी सत्येन्द्र यादव के रूप में की गई है।बिजली चोरी में दो पर एफआईआरडोभी। टोका फंसाकर अवैध रुप से बिजली का उपयोग करने के आरोप में थाना क्षेत्र के डोभी बाईपास में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने चिंहित कर उनके खिलाफ जुर्माने की रकम वसूली के लिए एफआईआर दर्ज करायी है। स्थानीय कनीय विद्युत अभियंता ब्रजराज कुमार ने बताया कि विद्युत आपूति प्रशासन द्वारा छापेमारी दल गठित कर थाना क्षेत्र के डोभी बाईपास गांव में छापेमारी के दौरान एल.टी तार से विद्युत उर्जा की चोरी करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया। जिनमें डोभी बाईपास निवासी कारू यादव एवं कृष्णा कुमार है। ट्रक के धक्का से भाई-बहन घायलफतेहपुर। एक संवाददाताफतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपीमोड़ के पास गया-रजौली स्टेट हाइवे 70 सड़क पर ट्रक के धक्का से दो स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायल दोनों स्कूली बच्चे भाई-बहन हैं जो अपने घर से पढ़ने के लिए स्कूल जा रहे थे। घायलों में बहन की स्थिति गंभीर बतायी गई है जिसे विशेष इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के बड़की ढ़ुब्बा गांव निवासी बिन्दी यादव के पुत्र लल्लू कुमार और उसकी बेटी नीशु कुमारी सुबह में घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। वे दोनों गोपीमोड़ के पास पहुंचे कि फतेहपुर की ओर से जा रही ट्रक दोनों भाई-बहन को धक्का मारते हुए भाग निकला। इसमें दोनों भाई-बहन घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। यहां बहन नीशु की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे विशेष इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें