ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाभाजपा लोकसभा व विधानसभा का चुनाव खुद के दम पर जीतेगी: केशव

भाजपा लोकसभा व विधानसभा का चुनाव खुद के दम पर जीतेगी: केशव

यूपी की तर्ज पर ही 2019 में लोकसभा और 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा खुद के दम पर सरकार बनाएगी, इसे कोई रोकने वाला नहीं है। ये बातें शनिवार को आजाद पार्क में मोदी फेस्ट कार्यक्रम में बतौर मुख्य...

भाजपा लोकसभा व विधानसभा का चुनाव खुद के दम पर जीतेगी: केशव
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 10 Jun 2017 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी की तर्ज पर ही 2019 में लोकसभा और 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा खुद के दम पर सरकार बनाएगी, इसे कोई रोकने वाला नहीं है। ये बातें शनिवार को आजाद पार्क में मोदी फेस्ट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी के 80 में 73 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी, जबकि इस बार भाजपा बिहार व यूपी के सभी 120 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने आजाद पार्क में मौजूद लोगों को बिहार में राजद व जदयू मुक्त सरकार बनाने का संकल्प दिलवाया और कहा कि नरेन्द्र भाई के हाथों को सभी मिलकर मजबूत करें। इसके पहले मोदी फेस्ट कार्यक्रम का शुभारंभ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष डा. प्रेम कुमार व गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी आदि ने दीप जलाकर किया। इस कार्यक्रम का संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने किया। 2024 की तैयारी में विपक्ष श्री मौर्य ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन सालों के कामकाज से देश की जनता बेहद खुश है। उन्होंने दावा किया कि हाल के दिनों में भाजपा द्वारा कई राज्यों में सरकार बनाने से कांग्रेस समेत सभी विरोधी पार्टियां डर गई हैं। इसलिए वे सभी एकजुट होने की कोशिश में लगी हैं लेकिन उससे कुछ भी नहीं होने वाला। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष की यह एकजुटता असल में 2024 के चुनाव को लेकर है। शराब गटकने वाला चूहा किसका? उन्होंने शराबबंदी के दौरान चूहे द्वारा शराब गटक जाने के मामले पर चुटकी लेते कहा कि पार्टी यह जानना चाहती है कि यह चुहा राहुल गांधी का है, लालू यादव का या नीतीश कुमार का। बिहार में भाजपा लाएगी रामराज्य पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यांनद राय ने कहा कि बिहार में भाजपा ही रामराज्य ला सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही जुट जाना होगा। उन्होंने बिहार की बेटियों को सीता की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा जब बिहार में शासन में आएगी तो अस्मत को लूटने का साहस किसी को नहीं होगा। नेता प्रतिपक्ष व स्थानीय विधायक डा. प्रेम कुमार ने बिहार सरकार पर केन्द्र की योजनाओं में सहयोग नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के कारण ही गया को हैरिटेज सिटी, गया-किउल रेलवे लाइन को दोहरीकरण, सबके लिए आवास व शौचालय योजना का लाभ लोगों को मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें