ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबड़ी खबर: जयपुर में काम कर रहे बिहार के 171 बाल मजदूर रिहा,सुनाया दर्द-वीडियो देखें

बड़ी खबर: जयपुर में काम कर रहे बिहार के 171 बाल मजदूर रिहा,सुनाया दर्द-वीडियो देखें

जयपुर के चुड़ी कारखाने से मुक्त कराए गए 171 बाल मजदूर बुधवार को गया पहुंचे। बच्चों को अजमेर सियालदह एक्सप्रेस में विशेष कोच से गया लाया है। छुड़ाए गए 171 बच्चों में से 44 बच्चे गया के हैं। इसके अलावा...

बड़ी खबर: जयपुर में काम कर रहे बिहार के 171 बाल मजदूर रिहा,सुनाया दर्द-वीडियो देखें
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 10 Aug 2017 01:58 PM
ऐप पर पढ़ें

जयपुर के चुड़ी कारखाने से मुक्त कराए गए 171 बाल मजदूर बुधवार को गया पहुंचे। बच्चों को अजमेर सियालदह एक्सप्रेस में विशेष कोच से गया लाया है। छुड़ाए गए 171 बच्चों में से 44 बच्चे गया के हैं। इसके अलावा समस्तीपुर, नांलदा, जहानाबाद, मधुबनी, मुजफ्फपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, कटिहार, सुपौल, शेखपुरा, नवादा, सहरसा, पटना, औरंगबाद, दरभंगा और किशनगंज के भी बच्चे हैं।

मुक्त कराए गए बच्चों ने गया में बताया कि उनसे चुड़ी कारखाने में काम कराया जाता है। महीने में एक हजार रुपये देने की बात कही गई थी। कोई घरवालों की मर्जी से गया था तो किसी को धोखे में रखकर जयपुर भेजा गया था। बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जयपुर में छापेमारी कर बच्चों को मुक्त कराया गया है। सबों को उनके घरों में पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें