ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशोध कार्य के लिए खुद में जुनून होना जरूरी: वीसी

शोध कार्य के लिए खुद में जुनून होना जरूरी: वीसी

शोध कार्य के लिए खुद में जुनून होना जरूरी: वीसीबोधगया। निज संवाददाता शोध कार्य के लिए खुद में जुनून और एक अच्छे शोधार्थी में सीखने की ललक होनी चाहिए। शोधार्थियों को समाजोपयोगी विषयों पर शोध करना...

शोध कार्य के लिए खुद में जुनून होना जरूरी: वीसी
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 06 Jun 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

शोध कार्य के लिए खुद में जुनून होना जरूरी: वीसीबोधगया। निज संवाददाता शोध कार्य के लिए खुद में जुनून और एक अच्छे शोधार्थी में सीखने की ललक होनी चाहिए। शोधार्थियों को समाजोपयोगी विषयों पर शोध करना चाहिए। मंगलवार को एमयू जियोलॉजी विभाग में प्री पीएचडी कोर्स सत्र 2016-17 के पास आउट छात्रों के बीच सर्टिफिकेट वितरण समारोह में एमयू के वीसी प्रो कमर अहसन ने कही। गुणवत्तापूर्ण शोध पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक शोध के क्षेत्र में एक शोधार्थी का नजरिया ठीक होना जरूरी है। अगर कोई शोध समाज के लिए उपयोगी नहीं है तो उसका कोई फायदा नहीं है। शिक्षकों को ऐसे शोध की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए जो सामाजिक समस्याओं के समाधान का कारण बने। जब एक सामाजिक शोधार्थी रचनात्मक होता है, तभी वह शोध के क्षेत्र में कुछ कर सकता है। शोध कार्य करने वाले की नैतिक दायित्व बनता है कि सरकार की राशि का सही दिशा में उपयोग करें। वीसी ने इस बात पर जोर दिया कि शोधार्थी के लिए दूसरे रिसर्च थीसिस का नकल करना आसान नहीं होगा। यूजीसी की वेबसाइट शोध गंगा से शोध पत्र का मिलान किया जायेगा। नकल होने पर शोध पत्र रिजेक्ट हो सकता है। इस मौके पर 65 शोधार्थी छात्रों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। समारोह में प्रोवीसी, साइंस डीन प्रो. नलीन कुमार शास्त्री, विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार सिंह, डॉ शिवनाथ यादव एवं अन्य लोग समारोह में उपस्थित थे।एनएसएस सलाहकार समिति की बैठकमगध यूनिवर्सिटी वीसी प्रो कमर अहसन की अध्यक्षता में मंगलवार को एनएसएस सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें विवि और कॉलेजों में एनएसएस की गतिविधि बढ़ाने पर जोर दिया गया। वीसी ने कैशलेश, स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर दिया। बैठक में प्रोवीसी एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश रॉय व अन्य शामिल थे। वहीं देर शाम वीसी आवास पर एमयू परीक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें परीक्षा से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें