ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाबीएड में नामांकन को काउंसिलिंग के लिए बने तीन केंद्र

बीएड में नामांकन को काउंसिलिंग के लिए बने तीन केंद्र

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नियमित बीएड में नामांकन के लिए 29 जून से काउंसिलिंग के लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं। इनमें विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग, विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं व्यवसाय...

बीएड में नामांकन को काउंसिलिंग के लिए बने तीन केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 28 Jun 2017 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नियमित बीएड में नामांकन के लिए 29 जून से काउंसिलिंग के लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं। इनमें विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग, विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग तथा विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग शामिल है। काउंसिलिंग 15 जुलाई तक होगी। सीईटी प्रभारी सह छात्र कल्याण के अध्यक्ष डा. भोला चौरसिया के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर काउंसिलिंग के लिये दो-दो टीम होगी। प्रत्येक दिन प्रत्येक टीम 50 छात्रों की काउंसिलिंग करेगी। काउंसिलिंग में मूल प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक कागजात की जांच होगी। काउंसिलिंग के लिये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 जून से 4 जुलाई तक सामान्य कोटि के छात्रों की काउंसिलिंग होगी। इसके बाद 5 से 10 जुलाई तक आरक्षित कोटि के छात्रों की काउंसिलिंग होगी। प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों की काउंसिलिंग 11 से 15 जुलाई तक होगी। डा. चौरसिया ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद तत्काल तत्काल सूची प्रकाशित कर दी जायेगी। छात्र कागजात सहित 65 हजार और 100 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमाकर नामांकन ले लेंगे। बैंक ड्राफ्ट सीईटी फंड एकाउंट के नाम से तथा दरभंगा में भुगतान योग्य होगा। इधर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तो हो चुकी है लेकिन रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो सका है। फलत: एमए की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सीएलसी फिलहाल नहीं मिल सकेगा और नामांकन में सीएलसी अनिवार्य है। इस संबंध में पूछे जाने पर डा. चौरसिया ने बताया कि अपने विश्वविद्यालय के पीजी सत्र 2014-16 के छात्रों का औपबंधिक नामांकन कर सीएलसी के लिये एक महीना का समय दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें