ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगापूर्व शराब व्यवसायी के घर से चोरों ने उड़ायी पिस्टल

पूर्व शराब व्यवसायी के घर से चोरों ने उड़ायी पिस्टल

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर मोहल्ला स्थित पूर्व शराब व्यवसायी दिलीप मंडल के बंद घर को निशाना बना 20 जुलाई की रात शातिर चोर उनकी लाइसेंसी पिस्टल, छह गोली, सोने के आभूषण व नगद राशि लेकर फरार...

पूर्व शराब व्यवसायी के घर से चोरों ने उड़ायी पिस्टल
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 21 Jul 2017 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर मोहल्ला स्थित पूर्व शराब व्यवसायी दिलीप मंडल के बंद घर को निशाना बना 20 जुलाई की रात शातिर चोर उनकी लाइसेंसी पिस्टल, छह गोली, सोने के आभूषण व नगद राशि लेकर फरार हो गए। तबियत खराब रहने के कारण श्री मंडल पिछले कई दिनों से बेंता स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं। शुक्रवार की सुबह उनके कर्मियों को घर में चोरी होने का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर तहकीकात शुरू की। स्वान दस्ता को भी बुलाया गया। हालांकि अभी तक चारों को दबोचने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है। एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। बताया जाता है कि उनकी लाइसेंसी पिस्टल के अलावा चारों ने तीन भर सोने के आभूषण व 40 हजार रुपये नगद उड़ा लिए। इसके अलावा चांदी के कुछ जेवर भी चोरों के हाथ लग गए। मामले को लेकर विश्वविद्यालय थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है। आज सुबह श्री मंडल के आवास की बत्तियां बुझाने श्री मंडल के मैनेजर फूल बाबू वहां पहुंचे। उन्होंने परिसर का मेन गेट खोलने का प्रयास किया। हालांकि गेट को अंदर से बंद कर दिए जाने के कारण उन्हें चहारदीवारी लांघकर परिसर में प्रवेश करना पड़ा। आवास में प्रवेश करने के बाद वे दंग रह गए। घर में प्रवेश करने का मुख्य द्वार खुला हुआ था। हॉल में प्रवेश करने के बाद उनकी नजर श्री मंडल के बेड रूम पर पड़ी। उसका ताला भी टूटा पड़ा था। बेडरूम में प्रवेश करने पर उनकी नजर अंदर बिखेर हुए सामान पर पड़ी। इसकी सूचना उन्होंने श्री मंडल के भाई पूर्व पार्षद मनोज मंडल को दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें