ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाछात्राओं को बताया पर्यावरण संतुलन का महत्व

छात्राओं को बताया पर्यावरण संतुलन का महत्व

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एमआर महिला कालेज में आयोजित महीनाभर के सर्जना निखार शिविर में 23 वें दिन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ०विद्यानाथ झा ने छात्राओं को पर्यावरण से सम्बन्धित...

छात्राओं को बताया पर्यावरण संतुलन का महत्व
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 25 Jun 2017 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एमआर महिला कालेज में आयोजित महीनाभर के सर्जना निखार शिविर में 23 वें दिन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ०विद्यानाथ झा ने छात्राओं को पर्यावरण से सम्बन्धित समस्याओं एवं पर्यावरण संरक्षण के उपाय बताये। उन्होंने कहा कि प्रकृति हमें जीने के सभी साधन देती है लेकिन लालच की पूर्ति नही कर सकती । तीब्र जनसंख्या वृध्दि के कारण तेजी से जंगलो का दोहन किया जा रहा है ,जो हमें विनाश की और ले जा रहा है। जैसे -जैसे मानव विकास कर रहा है वैसे वैसे पर्यावरण को नुकसान पंहुचाया रहा है। विकाश और विनाश के बीच संतुलन के लिए स्वच्छ पर्यावरण की आवश्कयता है। साथ ही मृदा प्रदुषण को दूर करने के लिए जैविक खादों का उपयोग करना चाहिए । वही योग के वर्ग में प्रशिक्षक राम विनोद ठाकुर ने छात्राओं को ताड़ासन, तीर्थक आशन, कटिचक्रासन, भुजंग आशन आदि का अभ्यास कराया। वही मिथिला पेंटिंग के वर्ग में किरण शर्मा ने छात्राओं को पोस्टर बनाना एवं सजाना सिखाया साथ की कोबर बनाना भी सिखाया। नृत्य के वर्ग में गुंजेश प्रकाश ने छात्राओं को देश रंगीला पुरे वर्ग संचालन में प्रियदर्शनी सिंह , रीमा कुमारी, किरण शर्मा, निधि कुमारी, सुरुचि आदि कार्यकत्र्ताओं ने सहयोग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें