ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाभगवान के सिर से मुकुट और हनुमानी की चोरी

भगवान के सिर से मुकुट और हनुमानी की चोरी

अहिल्यास्थान के रामकुटी स्थित सिया पिया निवास में स्थापित भगवान श्रीराम और माता जानकी के सिर के चांदी का मुकुट और गले से सोने की हनुमानी की चोरी अज्ञात चोर ने शनिवार को कर ली। कुटी के महंथ श्री...

भगवान के सिर से मुकुट और हनुमानी की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 23 Jul 2017 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

अहिल्यास्थान के रामकुटी स्थित सिया पिया निवास में स्थापित भगवान श्रीराम और माता जानकी के सिर के चांदी का मुकुट और गले से सोने की हनुमानी की चोरी अज्ञात चोर ने शनिवार को कर ली। कुटी के महंथ श्री बजरंगी शरण उर्फ ब्यास जी ने बताया कि शनिवार की दोपहर वे भगवान का भोग लगाये। दिन के करीब दो बजे भगवान के शयन के लिये पर्दा गिराकर हाफ गेट में ताला जड़कर वे विश्राम हेतु अपने कक्ष में चले गये। शाम 4 बजे के करीब जब वे ताला खोलकर अंदर गये तो सन्न रह गये। भगवान श्री राम और माता जानकी के सिर से लगभग पांच सौ ग्राम चांदी का दो मुकुट एवं सोने का डेढ़ भर का तीन हनुमानी गायब था। भगवान श्री राम के गले में एक तथा माता सीता के गले में दो हनुमानी लगाया गया था। वे बाहर आकर चारो तरफ देखे लेकिन उन्हें उस वक्त कोई नजर नहीं आया। उन्हें आशंका है कि दोपहर में सुना पाकर दरवाजे को तड़पकर किसी अज्ञात चोर ने कमरे में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। रामकुटी के महंथ ने कमतौल थाना को सूचित किये जाने की भी बात बतायी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें