ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाप्रसूता की मौत पर अस्पताल में हंगामा

प्रसूता की मौत पर अस्पताल में हंगामा

कुशेश्वरस्थान पीएचसी सतीघाट में एक बार फिर चिकित्सक की लापरवाही और बिना पैसा के प्रसव को समय पर स्टीच नहीं करने तथा एम्बुलेंस सेवा ठप रहने के कारण एक महिला का जान चली गई। इससे गुस्साए महिला के परिजन...

प्रसूता की मौत पर अस्पताल में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 28 Jun 2017 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशेश्वरस्थान पीएचसी सतीघाट में एक बार फिर चिकित्सक की लापरवाही और बिना पैसा के प्रसव को समय पर स्टीच नहीं करने तथा एम्बुलेंस सेवा ठप रहने के कारण एक महिला का जान चली गई। इससे गुस्साए महिला के परिजन और ग्रामीणों ने पीएचसी पर जमकर गुस्से का इजहार किया। लेकिन कुछ ही दूरी पर अवस्थित बीडीओ विवेक रंजन का आवास होने के कारण ससमय पुलिस को बुला लिया गया जिस कारण एक बार फिर एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। उल्लेखनीय है कि मोरकाही, बहोरबा गांव निवासी चितरंजन यादव की पत्नी पूनम कुमारी सोमवार की संध्या 6 बजे प्रसव के लिए भर्ती हुई। 7:58 बजे शाम में प्रसव हुआ। लेकिन उन्हे नर्स के भरोसे ही बिना दवा और ईलाज के ही भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। महिला को काफी पीड़ा में देखकर उनके परिजन चिकित्सक की खोज-खबर ली तो चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाणिश झा व ड्यूटी पर लगाये गये डॉ. सिद्घार्थ शंकर विद्यार्थी दोनों में से कोई भी अस्पताल में उपस्थित नहीं थे। जिस कारण परिजनों ने रात में भी हो-हंगामा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें