ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरापुलिया टूटने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पुलिया टूटने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अमनौर के धरहाराखुर्द दुसाध टोली में मही नदी के किनारे मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क संपर्क योजना से नवनिर्मित पक्की सड़क के टूटने व पुलिया ध्वस्त हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया।...

पुलिया टूटने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 22 Jul 2017 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

अमनौर के धरहाराखुर्द दुसाध टोली में मही नदी के किनारे मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क संपर्क योजना से नवनिर्मित पक्की सड़क के टूटने व पुलिया ध्वस्त हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि विभागीय मानक नियमों की अनदेखी कर यह सड़क बनायी गयी। सड़क व पुलिया बनने के कुछ ही दिनों बाद ध्वस्त हो गया। लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। माल-मवेशी सहित आमजनों को इस रास्ते आने-जाने में हादसे का डर रहता है लेकिन संवेदक का ध्यान इस ओर नहीं है। विभागीय अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे। प्रदर्शन कर रहे राजेन्द्र मांझी, रमेश प्रसाद, मुन्ना साह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, संतोष मांझी, किसमतिया कुंअर आदि का कहना था कि लगभग एक माह पहले लगभग 58 लाख की लागत से 800 मीटर में बनी सड़क व पुलिया बनने के साथ ही ध्वस्त हो गयी है। प्रदर्शनकारियों ने जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने व दोबारा निर्माण कराने की मांग की है। इधर स्थानीय मुखिया पति बसंत सिंह सहित अन्य बुद्धिजीवियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और कहा कि इसकी लिखित शिकायत विभागीय अधिकारी से की जायगी। इस मामले में संवेदक से संपर्क नहीं हो सका ।एसं ---

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें