ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराएचएम संत कुमार को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

एचएम संत कुमार को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

फ्लायर युवा पेज... सौंपते डीएम अरविंद वर्मा। बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित वीरपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के प्रधानाध्यापक संत कुमार सहनी को...

एचएम संत कुमार को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 06 Sep 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित वीरपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के प्रधानाध्यापक संत कुमार सहनी को मेडल तथा राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र को डीएम ने उन्हें सौंपा। शिक्षक दिवस पर यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया था।

डीएम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रतिनिधि के तौर पर मेडल व प्रशस्ति पत्र सौंपा। गौरतलब कि इस वर्ष नेशनल अवार्ड फॉर टीचर्स, 2020 के लिए देश भर के कुल 47 शिक्षकों का शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चयन किया गया था। इसमें संत कुमार सहनी भी एक थे। उनके सकारात्मक पहल के कारण न सिर्फ शैक्षणिक संस्कृति में आमूलचूल परिवर्तन हुए बल्कि स्थानीय लोगों ने उनके कार्यों से प्रभावित होकर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली को जमीन, कंप्यूटर, फर्नीचर आदि भी दान किया। इस वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन ऑनलाइन ही आयोजित किया गया था। जिले में यह कार्यक्रम विकास भवन स्थित एनआईसी सेंटर में आयोजित था। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ राजकमल आदि मौजूद थे।

इन्होंने जतायी खुशी

एचएम संत कुमार सहनी की इस उपलब्धि पर वीरपुर बीडीओ अखिलेश कुमार, बीईओ सुनील कुमार राय, प्रमुख फुलन देवी, उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार, गेन्हरपुर पंचायत के मुखिया रामशंकर दास समेत शिक्षक मनोज कुमार झा, रंजन झा, सहदेव किशोर, सत्यनरायण दास, सुमन कुमार, रामनरेश चौधरी, मनोज ठाकुर, रंजन कुमार, धनंजय कुमार, चंद्रकांत, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार, स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निदेशक अरविंद चौधरी आदि ने खुशी जतायी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें