ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराजन सत्याग्रह के लिये भाकपा ने मढौरा में की पद यात्रा

जन सत्याग्रह के लिये भाकपा ने मढौरा में की पद यात्रा

मढ़ौरा चीनी मिल चलाने, डीजल इंजन कारखाने में स्थानीय लोगों को रोजगार देने जैसे जवलंत मुद्दों को लेकर मढ़ौरा के भाकपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पद यात्रा निकाली। यात्रा विभिन्न पंचायतों के गांवों में...

जन सत्याग्रह के लिये भाकपा ने मढौरा में की पद यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,छपराSun, 03 Sep 2017 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

मढ़ौरा चीनी मिल चलाने, डीजल इंजन कारखाने में स्थानीय लोगों को रोजगार देने जैसे जवलंत मुद्दों को लेकर मढ़ौरा के भाकपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पद यात्रा निकाली। यात्रा विभिन्न पंचायतों के गांवों में पहुंची व लोगों को आगामी 5 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में होने वाले जन सत्याग्रह आंदोलन के संदेशों से भी अवगत कराया गया। यह पदयात्रा उजड़ी सिन्दूआरी गांव का भ्रमण कर स्थानीय बाजार पहुंची, जहां पर यह एक सभा में तब्दील हो गयी। भाकपा के जिला महासचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार जिस प्रकार से हर मोर्चे पर विफल रही है, उससे देश एक नए संकट से गुजर रहा है। खेतिहर मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट जगत से हाथ मिलाकर मढ़ौरा में डीजल इंजन कारखाने की स्थापना तो की जा रही है, लेकिन इससे स्थानीय लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। नौजवानों को फैक्ट्री में मजदूर का काम भी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उनका यहां से लगातार पलायन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों के साथ आगामी 5 अक्टूबर को कलक्ट्रेट के समक्ष भाकपा जनसत्याग्रह आंदोलन कर रही है। पदयात्रा में रज्जाक हुसैन, भारत राय, संजीव सिंह, विजय प्रसाद व अन्य थे। ---------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें