ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराकालाबाजारी के लिये जा रहे 58 पॉकेट चावल बरामद

कालाबाजारी के लिये जा रहे 58 पॉकेट चावल बरामद

प्रखंड की माधोपुर पंचायत के फरीदनपुर मठिया बाजार से कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 58 बोरा चावल को पुलिस ने जब्त किया है। पिकअप वैन में बोरे लादे गये थे। प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रभारी...

कालाबाजारी के लिये जा रहे 58 पॉकेट चावल बरामद
हिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 18 Jul 2017 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की माधोपुर पंचायत के फरीदनपुर मठिया बाजार से कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 58 बोरा चावल को पुलिस ने जब्त किया है। पिकअप वैन में बोरे लादे गये थे। प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रभारी सीओ हेमन्त कुमार झा ने गाड़ी के चालक संग्रामपुर निवासी मंतोष कुमार साह द्वारा दी गई सूचना के बाद जिमदाहा गांव निवासी डीलर रामचन्द्र तिवारी के खिलाफ सरकारी चावल कालाबाजारी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने दलबल के साथ फरीदनपुर मठिया बाजार पहंुचकर सरकारी अनाज से भरा पिकअप जब्त कर लिया और चालक को थाने लाये। चालक ने बताया कि डीलर रामचन्द्र तिवारी के यहां से उसने अनाज का उठाव किया था। प्रभारी आपूर्ति सह प्रभारी सीओ इसके बाद उक्त डीलर की दुकान पर पहुंचे जहां डीलर गायब थे। इस कारण भंडारण का सत्यापन नहीं हो सका। इधर जब्ती सूची बनाकर सरकारी अनुदानित कुल 29 क्विंटल चावल तरैया पैक्स अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार सिंह उर्फ राहुल कुमार सिंह को सौंप दिया गया। चालक पुलिस की हिरासत में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। &&

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें