ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरमुसाफिरगंज स्कूल के पीछे मकान से बरामद हुई शराब

मुसाफिरगंज स्कूल के पीछे मकान से बरामद हुई शराब

मुसाफिरगंज स्थित नेहरु स्मारक हाई स्कूल के पीछे एक मकान में शराब की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी में मकान के बेसमेंट और पहले तल्ले से शराब की कई बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने मकान...

मुसाफिरगंज स्कूल के पीछे मकान से बरामद हुई  शराब
Center,PatnaWed, 24 May 2017 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

मुसाफिरगंज स्थित नेहरु स्मारक हाई स्कूल के पीछे एक मकान में शराब की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी में मकान के बेसमेंट और पहले तल्ले से शराब की कई बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने मकान को सील करने की कार्रवाई शुरु कर दी। देर शाम तक शराब बरामदगी को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस के मुताबिक जिले पुलिस की इंटेलिजेंस टीम डीआईयू और टाईगर मोबाइल के जवानों को मुसाफिरगंज मोहल्ले में शराब बेचने की भनक लगी। टीम ने पहले मोहल्ले में जाकर घर की रेकी की। रेकी करने के बाद सूचना पुख्ता होने पर इसकी जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ शैशव यादव और नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल भारी संख्या में पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। टीम ने बंद पड़े घर में प्रवेश कर जांच किया। जांच के दौरान घर के बेसमेंट और प्रथम तल से 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान बंटी प्रसाद पिता यमूना प्रसाद का है। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस की मानें तो मकान किसी नर्स का है। नर्स चौसा में तैनात है। हालांकि नर्स का नाम बताने से पुलिस परहेज कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जाएगी। जांच के बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मकान होगा सील: मुसाफिरगंज मोहल्ले में शराब बरामदगी के बाद मकान सील करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार उत्पाद अधिनियम के अनुसार मकान को सील किया जाएगा। मकान सील करने को लेकर अंचलाधिकारी अनीता भारती मौके पर पहुंच कानूनी प्रक्रिया शुरु कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें