ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरनिलंबन के विरोध में सांसद समर्थकों ने निकाला मार्च

निलंबन के विरोध में सांसद समर्थकों ने निकाला मार्च

राज्यसभा सांसद अली अनवर को जेडीयू से निलंबित किए जाने को लेकर उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है। उनके समर्थक नीतीश कुमार को धोखेबाज और विश्वासघाती बता रहे थे। रविवार को समर्थकों ने निलंबन के विरोध में...

निलंबन के विरोध में सांसद समर्थकों ने निकाला मार्च
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरSun, 13 Aug 2017 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यसभा सांसद अली अनवर को जेडीयू से निलंबित किए जाने को लेकर उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है। उनके समर्थक नीतीश कुमार को धोखेबाज और विश्वासघाती बता रहे थे। रविवार को समर्थकों ने निलंबन के विरोध में मार्च निकाला। राजगढ़ चौक से निकला विरोध मार्च शहीद स्मारक के पास पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। गौरतलब है कि जेडीयू के राज्यसभा सांसद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसी निलंबन का विरोध उनके गृह नगर डुमरांव में किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को उनके समर्थकों ने राजगढ़ चौक से एक जुलूस निकाला। इसका नेतृत्व वार्ड पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि अख्तर हुसैन कर रहे थे। जुलूस नगर के चौक रोड, चूड़ी बाजार, शहीद गेट, गोला रोड, स्टेशन रोड, नयातलाब एवं पुरानाथाना रोड होते हुए शहीद स्मारक तक गया जहां सभा में तब्दील हो गया। जुलूस में बैनर, पोस्टर एवं नीतीश विरोधी नारे लिखे हुए थे। जुलूस में शामिल समर्थक नीतीश कुमार मुर्दाबाद व अली अनवर जिंदाबाद, ऑल इंडिया पसमंदा समाज जिंदाबाद, धोखेबाज नीतीश कुमार इस्तीफा दो जैसे नारे लगा रहे थे। राज्यसभा सांसद शरद यादव जिंदाबाद का नारा भी गर्मजोशी से लगाया जा रहा था। सभा को संबोधित करते हुए उनके समर्थकों ने कहा कि अली अनवर किसी के मुहताज नहीं हैं, जमीनी नेता हैं। वे नीतीश कुमार के पास कभी नहीं गए। नीतीश कुमार को उनकी जरूरत पड़ी तो बुलाया था। अली अनवर छात्र जीवन से ही गरीबों एवं नीचले तबकों के लोंगों विकास के लिए लड़ते आ रहे हैं। आज भी उनके साथ ऐसे लोगों की जमात है। जुलूस में अब्दुल रसीद अंसारी, मुर्तजा अली, सेराज अंसारी, मलिक अंसारी, काशी गोंड, गणेश चौधरी, घुरूल यादव, मंगरू खरवार, आफताब आलम, हैदर अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मुमताज अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें