ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरदेवकुली स्कूल के छात्रों ने हेडमास्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, पेज चार

देवकुली स्कूल के छात्रों ने हेडमास्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, पेज चार

ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित देवकुली उच्च विद्यालय के छात्रों ने वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार...

देवकुली स्कूल के छात्रों ने हेडमास्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, पेज चार
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरFri, 21 Jul 2017 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित देवकुली उच्च विद्यालय के छात्रों ने वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है तथा वित्तीय कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है। शुक्रवार को इस शिकायत के साथ स्कूल के दर्जनभर छात्र जिला पदाधिकारी रमण कुमार से मिलने के लिए समाहरणालय पहुंचे थे। उनका कहना था कि विद्यालय में नामांकन, मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन भरने में निर्धारित राशि से अधिक पैसा वसूला जाता है। जिसका विरोध करने पर छात्रों के साथ बेवजह मारपीट की जाती है। छात्रों ने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा शैक्षिक परिभ्रमण राशि की निकासी करने के बावजूद उन्हें परिभ्रमण से वंचित रखा गया है। परिभ्रमण के संबंध में बात करने पर वे आक्रोशित हो जाते हैं तथा प्रताड़ित करने लगते हैं। छात्रों ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के नाम पर केवल खानापूरी हो रही है। पढ़ाई के लिए दबाव बनाए जाने के कारण वे छात्रों से हमेशा चिढ़े रहते हैं तथा प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक देने तथा परीक्षा में फेल करने की धमकी देते हैं। शिकायतकर्ता छात्रों में पंकज कुमार, धनजी कुमार, सोनू कुमार, विशाल कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, बरमेश कुमार, सोनू कुमार, बबलू वर्मा, विवेक कुमार, दीपू कुमार, आशीफ अंसारी व नीरज कुमार ओझा आदि शामिल थे। कोट बच्चों को बरगलाकर उनसे मनगढ़ंत शिकायत कराई जा रही है। यह कतिपय गैर पंजीकृत कोचिंग संस्थानों के संचालकों की साजिश है। वे नहीं चाहते हैं कि बच्चे स्कूल में पढ़ें, क्योंकि उनका धंधा चौपट हो जाएगा। -अनिल कुमार दूबे, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उच्च विद्यालय देवकुली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें