ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरसृजन घोटाले में दोषियों को प्रश्रय दे रहे सीएम: छात्र राजद

सृजन घोटाले में दोषियों को प्रश्रय दे रहे सीएम: छात्र राजद

सृजन घोटाला और उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से हुए बच्चों की मौत को लेकर गुस्साए छात्र राजद और युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

सृजन घोटाले में दोषियों को प्रश्रय दे रहे सीएम: छात्र राजद
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरSun, 13 Aug 2017 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सृजन घोटाला और उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से हुए बच्चों की मौत को लेकर गुस्साए छात्र राजद और युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। पुतला दहन कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के बाद मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक आम सभा का आयोजन किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि सृजन एनजीओ के माध्यम से हुए करीब सात सौ करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। कहा कि जीरो टालरेंस, नैतिकता और अंतरआत्मा की आवाज की बात करने वाले सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात सौ करोड़ के घोटाले में संलिप्त उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में यूपी के अस्पताल में आक्सीजन के कमी से दर्जनों नवजात बच्चों की जान चली गई। इसके लिए भगवान कभी भी माफ नहीं करेंगे। क्योंकि, बच्चे ही देश के भविष्य हैं, जिनकी जान सरकार की लापरवाही से गई है। पुतला दहन कार्यक्रम और सभा में प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, संतोष भारती, सुदर्शन यादव, किस्मत यादव, मुटुर खां, दीपक यादव, अजय कुशवाहा, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, संदीप यादव, जितेंद्र चौधरी, उदित यादव, जीतु यादव, सत्येंद्र यादव, मिथिलेश कुशवाहा, सदाब आलम, विनय चौधरी, मुनिम यादव, मधु यादव, रवि यादव, छोटु सिंह, सन्नी सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें