ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरनशाखुरान गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

नशाखुरान गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के बक्सर-मुगलसराय रेल प्रखंड पर रेल अपराधियों के खिलाफ अपने क्षेत्राधिकार में होने वाले चोरी,छिनैती, लूटपाट की घटनाओं को लेकर यूपी पुलिस अब सख्ती के मूड में आ गई है।...

नशाखुरान गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरMon, 26 Jun 2017 02:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के बक्सर-मुगलसराय रेल प्रखंड पर रेल अपराधियों के खिलाफ अपने क्षेत्राधिकार में होने वाले चोरी,छिनैती, लूटपाट की घटनाओं को लेकर यूपी पुलिस अब सख्ती के मूड में आ गई है। एडीजी रेल लखनऊ बीके मौर्य, रेल पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद दीपक कुमार भट्ट तथा रेल पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी अनिल राय के निर्देश पर रेल अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान भी छेड़ दिया गया है। इस कड़ी में जीआरपी मुगलसराय निरीक्षक आरके सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार दिलदारनगर जीआरपी प्रभारी केदारनाथ मौर्या संयुक्त टीम बनाकर दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की धर पकड़ की कार्रवाई शुरू की गई, तभी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पश्चिमी छोर पर जहरखुरान गिरोह के सदस्य यूपी के सीमा प्रांत से सटे गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी शाहनवाज उर्फ सोनू पुत्र स्व. इदरीश हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए जहरखुरानी गिरोह के आरोपित सदस्य की जब जीआरपी के जवानों ने तलाशी ली तो उसके पास से दो जोड़ी चांदी की पायल,8 सौ नगदी सहित40 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। जीआरपी पुलिस द्वारा सख्ती से पूछे जाने पर धराया अपराधी ट्रेनों में अंतरप्रांतीय चोरी, छिनैती तथा जहरखुरानी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की। पकड़े गए आरोपित को जीआरपी ने जेल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें