ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरमुगलसराय-पटना पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद

मुगलसराय-पटना पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद

जिला पुलिस और जीआरपी ने बुधवार की देर शाम छापेमारी कर काफी मात्रा में शराब बरामद की है। वहीं नगर थाना पुलिस ने भी गुरुवार को विशेष अभियान के तहत शराब के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने जब्त...

मुगलसराय-पटना पैसेंजर ट्रेन से  भारी मात्रा में शराब बरामद
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरThu, 22 Jun 2017 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पुलिस और जीआरपी ने बुधवार की देर शाम छापेमारी कर काफी मात्रा में शराब बरामद की है। वहीं नगर थाना पुलिस ने भी गुरुवार को विशेष अभियान के तहत शराब के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने जब्त शराब को कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया। वहीं पकड़े गए दोनों तस्करों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। अलग-अलग जगहों से मिली शराब: शराबबंदी के बाद शराब तस्कर लगातार नये-नये प्रयोग कर रहे हैं। तस्कर शराब ट्रेन के अलावे कई रास्तों से बिहार में पहुंचा रहे हैं। बुधवार को जीआरपी ने स्थानीय स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक बोगी में छुपा कर रखी गई शराब जीआरपी ने बरामद किया है। जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खां ने बताया कि 596 बोतल देशी शराब के साथ 35 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जब्त शराब को कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। वहीं टाउन थाना पुलिस ने भी गुरुवार को टाउन इंस्पेक्टर राघवदयाल के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान काली मंदिर के समीप से मेहदी हसन और शिवजी साह को बाइक पर 66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं चरित्रवन आरके सेवा सदन के सामने से छोटु मिंया और अजय कुमार को बाइक पर 84 बोतल देशी शराब के साथ पकड़ा गया है। टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों को जेल भेजा जा रहा है। खंडहर में मिली शराब से भरी पेटी: स्थानीय गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा खंडहरनुमा मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। पकड़े गए शराब को गिनने में पुलिस को घंटो मशक्कत करनी पड़ी। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि 60 पेटी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि 43 पेटी 180 एमएल और 17 पेटी 750 एमएल की शराब पकड़ी गई है। कुल 2268 बोतल शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान तारकेश्वर साह का है। मकान मालिक पिछले 20-25 वर्षो से दुसरे जगह रह रहे है। तस्कर उनके खाली पड़े खंडहरनुमा मकान का इस्तेमाल शराब तस्करी के अड्डे के रुप में कर रहे थे। शराब की कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें