ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफयुवा शक्ति हैं ऊर्जा श्रोत, नूतन परिवर्तन का है दम : श्रवण

युवा शक्ति हैं ऊर्जा श्रोत, नूतन परिवर्तन का है दम : श्रवण

युवा शक्ति ही देश के ऊर्जा श्रोत हैं। इनके दम से ही समाज व देश में नूतन परिवर्तन आ सकता है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहारशरीफ के मोगलकुआं मोहल्ला स्थित सभागार में छात्र जदयू सम्मेलन में...

युवा शक्ति हैं ऊर्जा श्रोत, नूतन परिवर्तन का है दम : श्रवण
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफThu, 07 Sep 2017 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा शक्ति ही देश के ऊर्जा श्रोत हैं। इनके दम से ही समाज व देश में नूतन परिवर्तन आ सकता है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहारशरीफ के मोगलकुआं मोहल्ला स्थित सभागार में छात्र जदयू सम्मेलन में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि दहेज समाज के लिए एक अभिशाप है। इसे दूर करने के लिए युवाओं को संकल्प लेना होगा। वहीं विधान परिषद सचेतक रीना यादव ने युवाओं की शुरूआत अपने घर से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दहेज वाले शादी ब्याह समारोह का सामाजिक स्तर पर जब बायकॉट किया जाएगा तो लोगों में एक नया संदेश जाएगा। अब तक हजारों बेटियां दहेज की ज्वाला में तबाह हो चुकी हैं। कई परिवार बिखर चुके हैं। इसे हर हाल में खत्म करना होगा। 11 अक्टूबर को लोकनायक जय प्रकाश की जयंती मौके पर दहेज विरोध इनामी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। छात्र जदयू अध्यक्ष धनंजय कुमार देव ने युवाओं को इस अभियान में आगे आकर समाज को दहेज के अभिशाप से मुक्त कराने की अपील की। सम्मेलन के बाद विकास कुमार सिंह व आलोक प्रकाश को महासचिव बनाया गया है। इस मौके पर छात्र जदयू युवा कार्यकर्ताओं ने दहेज उन्मुलन का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव राकेश कुमार, रोहित सिन्हा, विकास कुमार, प्रणव कुमार दिवाकर, धीरज कुमार, विक्रम विश्वकर्मा, मनीष कुमार,राहुल कुमार, मणिकांत सुमन, बंटी कुमार, रजनीश रंजन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें