ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफहत्या मामले में दो को उम्रकैद

हत्या मामले में दो को उम्रकैद

स्थानीय व्यवहार न्यायालय के त्वरीत विचारण न्यायाधीश द्वितीय एसएम नसीमुद्दीन ने क्रिकेट खेलने के दौरान हुई कहा सुनी के बाद हुई हत्या मामले में दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी। आरोपित कौशिंद्र यादव...

हत्या मामले में दो को उम्रकैद
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफTue, 20 Jun 2017 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय व्यवहार न्यायालय के त्वरीत विचारण न्यायाधीश द्वितीय एसएम नसीमुद्दीन ने क्रिकेट खेलने के दौरान हुई कहा सुनी के बाद हुई हत्या मामले में दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी। आरोपित कौशिंद्र यादव व अजय यादव हरनौत थाना के पोरई गांव के निवासी हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपित अरविंद यादव का मुकदमा अभी लंबित है जबकि दो आरोपित टुनटुन यादव व प्रयाग यादव की मौत मुकदमें की सुनवाई के दौरान हो गयी थी। अभियोजन की ओर से मुकदमें में सुनवाई कर रहे एपीपी राणा रंजीत सिंह ने बताया कि 22 मार्च 2006 को तीन बजे दिन में सूचक भोला यादव का भतीजा वं आरोपित के परिवार के लड़कों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान झगड़ा हुआ था। कुछ देर बाद सभी अपने अपने घर चले गए थे। इसी दौरान आरोपित लोग हरवे हथियार से लैस होकर आए और सूचक के घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे। इस दौरान प्रयाग यादव के आदेश पर अरविंद यादव ने सागर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें