ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफदस फीट गहरे गड्ढे में गिरी बाइक, तीन युवकों की मौत

दस फीट गहरे गड्ढे में गिरी बाइक, तीन युवकों की मौत

चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर-मुशहरी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे दस फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में...

दस फीट गहरे गड्ढे में गिरी बाइक, तीन युवकों की मौत
Center,PatnaSat, 27 May 2017 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर-मुशहरी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे दस फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। मृतकों की पहचान चंडी प्रखंड क्षेत्र के आरिसा खंधा गांव निवासी अनिल राम के पुत्र शनि कुमार (14 वर्षीय) और सिलाव थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव निवासी ललन राम के पुत्र नीतीश कुमार (20 वर्षीय) व इसी गांव के स्व. दिलीप राम के पुत्र राजा कुमार (12 वर्षीय) के रूप में की गई। मृतक नीतीश व राजा रिश्ते में चचेरे भाई थे। गोराइपुर पंचायत के मुखिया पति राजू चौधरी ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर नगरनौसा की तरफ तेजी से जा रहे थे। इसी दौरान मुशहरी गांव के मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दस फीट गहरे गड्ढे को पार करते खेत में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलते ही गांव के पास खलिहान में बैठे लोग दौड़े और घायलों को उपचार के लिए नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायलों को पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान तीनों युवकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पंचायत के मुखिया ने पीड़ित परिवार को दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है। उधर, चंडी थाना प्रभारी कमलजीत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर जाकर छानबीन की थी। इस मामले में सनहा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि शवों को परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये घर लेकर चले गये। इंजीनियर बनावे के सपनवां अधूरा रह गेलो जी रजवा... एक साथ दो युवकों की मौत से सूरजपुर में पसरा सन्नाटा फोटो सिलाव - सूरजपुर गांव मृतक नीतीश की मां को ढ़ांढस बंधाते परिजन व गांव के लोग । सिलाव। निज संवाददाता इंजीनियर बनावे के सपनवां अधूरा रह गेलो जी रजवा... इतना कहते ही बाइक हादसे में जान गंवाने वाले सूरजपुर निवासी नीतीश की मां गीता देवी बेहोश हो जा रही थीं। मां की करुण क्रंदन से आसपास खड़े गांव के लोगों की आंखें भी नम हो रही थीं। गांव के लोगों ने बताया कि नीतीश काफी होनहार था। सिलाव प्रखंड के सूरजपुर गांव निवासी नीतीश कुमार अपने चचेरे भाई राजा कुमार के साथ नानी घर गिलानीचक अपने ममेरा भाई के बर्थ डे पार्टी में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। उसके साथ चंडी के शनि कुमार भी था। इसी दौरान बाइक गड्ढे में गिर गयी और तीनों की जान चली गयी। राजा की मौत से घर का बुझ गया चिराग : - सड़क हादसे का सबसे दुखद पहलू यह कि राजा कुमार अपने घर का एकलौता चिराग था। उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। घर के लोगों की आखिरी उम्मीद राजा ही था। उसे भी काल ने अपनी आगोश में ले लिया। वहीं मृतक नीतीश चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता ललन राम बताते हैं कि नीतीश इंजीनियर बनना चाहता था। वह पढ़ाई में काफी अच्छा था। परिजन को उससे काफी उम्मीदें थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें