ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफहरनौत बस हादसे के 72 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं

हरनौत बस हादसे के 72 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं

हरनौत बस हादसे के 72 घंटे गुजर जाने के बाद भी अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बस में आग लगने से सात लोग जिंदा जल गये थे। इस मामले में बस मालिक, चालक व खलासी के विरुद्ध एफआईआर करायी गयी...

हरनौत बस हादसे के 72 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं
Center,PatnaSun, 28 May 2017 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

हरनौत बस हादसे के 72 घंटे गुजर जाने के बाद भी अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बस में आग लगने से सात लोग जिंदा जल गये थे। इस मामले में बस मालिक, चालक व खलासी के विरुद्ध एफआईआर करायी गयी थी।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चालक एवं खलासी की पहचान कर ली गई है। बस मालिक के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की गयी है। इनकी गिरफ्तारी के लिए नालंदा के अलावा दूसरे जिलों में भी लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही बस मालिक,चालक एवं खलासी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इधर आम लोगों में पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी चालक, खलासी एवं मालिक की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की विफलता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें