ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफजिले में आन-बान और शान से लहराया तिरंगा

जिले में आन-बान और शान से लहराया तिरंगा

71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिलेभर में काय्रकर्मों की धूम रही। हर ओर उल्लास का माहौल रहा। जिले में सबा आठ बजे सबसे पहले झंडोत्तोलन बिहारशरीफ न्यायालय परिसर में जिला जज उज्जवल कुमार...

जिले में आन-बान और शान से लहराया तिरंगा
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफWed, 16 Aug 2017 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिलेभर में काय्रकर्मों की धूम रही। हर ओर उल्लास का माहौल रहा। जिले में सबा आठ बजे सबसे पहले झंडोत्तोलन बिहारशरीफ न्यायालय परिसर में जिला जज उज्जवल कुमार दुबे ने किया। उसके बाद नौ बजे जिला प्रशासन की ओर से सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में बनाए गए मुख्य कार्यक्रम स्थल में प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार ने झंडे को सलामी दी। प्रभारी मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नालंदा हर दिन नई उचांइयों को छू रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रहीं कई योजनाओं को पूरा करने में नालंदा अव्वल है। जिला को प्राइमनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सेंलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व जल संचय के क्षेत्र में मनरेगा का राष्ट्रीय अवार्ड मिला है। स्वास्थ्य,शिक्षा, आंगनबाड़ी, सामाजिक सुरक्षा समेत सभी प्रकार के कल्याणकारी एवं विकासात्मक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जिला आगे है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय के क्रियान्वयन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। मौके पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसपी सुधीर कुमार पोरिका आदि थे। कहां-कहां लहराया गया तिरंगा कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ. त्यागराजन एस मोहनराम, पुलिस लाईन में एसपी सुधीर कुमार पोरिक, नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेडिक बैंक में अध्यक्ष सह अस्थावां विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार, जिला परिषद में अध्यक्षा तनूजा देवी, नगर निगम में मेयर मीना कुमारी, मंडल कारा में जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान, जिला अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष प्रभात कुमार रुखैयार, डीआरडीए कार्यालय में निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सुधीर कुमार, सूचना जन संपर्क कार्यालय में डीपीआरओ लाल बाबू,अराजपत्रित शिक्षक संघ कार्यालय में अध्यक्ष संजय कुमार ने तिरंगा फहराया। सम्मानित किए गए मुखिया जिलेभर में खुले में शौच मुक्त होने वाली पंचायतों के मुखिया को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम डॉ. त्यागराजन एस मोहनराम ने सम्मानित किया। उन्होंने सोगरा हाई स्कूल के मैदान में चल रहे मुख्यियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले मुखियं में राजगीर प्रखंड की नाहुब पंचायत की मुखिया सोनी आनन्द, नई पोखर की मंजू देवी, लोदीपुर की रेखा देवी,पिलखी की अनीता देवी, बरनौसा की सदया कुमारी, भुई की सुप्रिया कुमारी सिंहा, गोरौर के संतोष कुमार, मेयार की मनीषा रानी, पथरौरा के अनुज कुमार, एकंगरसराय की सरीता देवी, केशोपुर के नसीबी प्रसाद, अस्थावां प्रखंड की उगांवा पंचायत की शांति देवी, मालती की उपेन्द्र कुमार, मुर्गियाचक के सतेन्द्र पासवान, बिहारशरीफ प्रखंड की पावा की रेखा कुमारी, वियाबानी के सत्येन्द्र कुमार, हरनौत प्रखंड की चौरिया पंचायत की रुबी कुमारी, कतरीसराय की कतरीसराय के बादल मांझी,सिलाब प्रखंड की सुरजपुर के पप्पू कुमार, थरथरी की जैतपुर पंचायत के सुदामा मांझी, गिरियक की पुरैनी की चिन्टू देवी, आदमपुर की दौलती देवी, नूरसराय प्रखंड की बाराखुर्द की शोभा देवी, दरुआरा उपेन्द्र मिस्त्री, इस्लामपुर की मोहनचक के नीरज कुमार, करायपरसुराय की डीयावां के भुषण पंडित, नगरनौसा के सुरेन्द्र प्रसाद, परवलपुर चौसंडा के राजकुमारी, हिलसा के अकबरपुर ललीता देवी,रहुई इतासंग भदवा टूसी देवी, बिंद ताजनी पुर की प्रतिमा देवी को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें