ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफपर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण जरूरी:डीएसपी

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण जरूरी:डीएसपी

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सबों को पौधरोपण करना चाहिए। हरेक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर रोपना चाहिए। उक्त बातें डीएसपी संजय कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में हरित मिशन के तहत पौधारोपण करते...

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण जरूरी:डीएसपी
Center,PatnaSat, 27 May 2017 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सबों को पौधरोपण करना चाहिए। हरेक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर रोपना चाहिए। उक्त बातें डीएसपी संजय कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में हरित मिशन के तहत पौधारोपण करते हुए कही। बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने कहा कि पौधरोपण से जहां लोगों को शुद्ध हवा मिलती है वहीं गर्म के दिनों में राहत भी मिलती है। पौधे की अपने संतान की तरह रक्षा करनी चाहिए। हरित मिशन अध्यक्ष प्रदुमन कुमार ने बताया कि पौधारोपण अभियान सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र में चलाया जायेगा। साथ ही लोगों को पौधारोपण के लिए जागरुक किया जायेगा। इस मौके पर रोटरी क्लब राजगीर के कोषाध्यक्ष कैलाश नाथ झा, राजगीर रेसिडेंसी के राजेश रंजन, आयुध निर्माणी के मुख्य डेंटिस्ट डॉ. चन्द्रमणि कुमार, डॉ. बिमलेन्द्र कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, ओमप्रकाश यादव, शुभम सिन्हा, रिंकी कुमारी, पवन कुमार जैन, आर्यन सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें