ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफहरनौत बस हादसा : शेखपुरा के पांच लोगों की हुई मौत

हरनौत बस हादसा : शेखपुरा के पांच लोगों की हुई मौत

हरनौत बस हादसे में शेखपुरा जिला के पांच लोग जिंदा जल गये। इनमें दो महिला व तीन पुरुष शामिल हैं। डिहरी गांव के 50 वर्षीय भोला पासवान,अरुआरा की मालती देवी, जयराम यादव, नवीनगर अरियरी के मुस्तार अली व...

हरनौत बस हादसा : शेखपुरा के पांच लोगों की हुई मौत
Center,PatnaFri, 26 May 2017 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

हरनौत बस हादसे में शेखपुरा जिला के पांच लोग जिंदा जल गये। इनमें दो महिला व तीन पुरुष शामिल हैं। डिहरी गांव के 50 वर्षीय भोला पासवान,अरुआरा की मालती देवी, जयराम यादव, नवीनगर अरियरी के मुस्तार अली व उसकी बेटी रोजी खातून की मौत हुई है। पत्नी व बेटा बच निकला, पति की हुई मौत बस हादसे में भोला पासवान जलकर मर गये। लेकिन बस में ही सवार पत्नी सुरती देवी, पुत्र पिन्टु और मृतक के भाई मोहन पासवान इस भयानक हादसे में जिंदा बच निकलने में सफल रहे। घटना की दुखद पहलू यह कि पति को जिंदा जलते देख सुरती कुछ न कर पायी। वह मदद की गुहार लगाते छाती पिटती रह गयी और पति आंखों के सामने जिंदा जल मरे। भोला पासवान अपनी पत्नी का इलाज कराने पटना गये थे और वहां से लौटने के दौरान हादसे के शिकार हो गये। रिश्ते में भाई-बहन ने गंवायी जान : - शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के अडुआरा गांव की मालती देवी और दतुआरा गांव के जयराम यादव की भी बस हादसे में जान चल गयी। ये दोनों मृतक रिश्ते में भाई-बहन थे। बहन का इलाज कराने दोनों पटना गये थे। सबसे गहरा सदमा जयराम यादव के परिजन को लगा है। इस हादसे में जिंदा बचे सुबोध यादव ने बताया कि दोनों भाई-बहन में आगाध प्रेम था। बहन के पेट में लगातार दर्द रहने पर भाई इलाज कराने साथ ले गया था,परंतु बस में लगी आग ने दोनों भाई - बहन को एक साथ मौत की आगोश में सुला दिया। परिजन के चित्कार से गांव में मातम : - मृतकों के शव गुरुवार की देर रात उनके घर लाया गया। शव आते ही सभी मृतकों के घर में कोहराम मच गया। परिजन अपनों के शवों से लिपटकर चित्कार मारने लगे। इस दुखद घटना को देख हर किसी आंखें नम हो गयीं। गांव में मातम पसर गया। बाद में सभी मृतकों के शवों का दाह संस्कार श्मशान घाट पर किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें