ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफबेहतर पूजा पंडालों को किया जाएगा पुरस्कृत

बेहतर पूजा पंडालों को किया जाएगा पुरस्कृत

जिलेभर में बेहतर पूजा पंडालों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। दशहरा के अवसर पर जिला में बनाए जाने वाले पूजा समितियों के सदस्यों की हौसला बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। प्रथम पुरस्कार...

बेहतर पूजा पंडालों को किया जाएगा पुरस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफTue, 19 Sep 2017 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलेभर में बेहतर पूजा पंडालों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। दशहरा के अवसर पर जिला में बनाए जाने वाले पूजा समितियों के सदस्यों की हौसला बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। प्रथम पुरस्कार पूजा पंडालों की सुव्यवस्था एवं अनुशासन पर दिया जाएगा। दूसरा पुरुस्कार शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह निषेध,एवम खुले में शौच मुक्त अभियान के थीम पर आधारित सजावट पर देने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह पूजा पंडालों से संपर्क कर इस आशय की सजावट एवं व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं। प्रत्येक अनुमंडल में दोनों संवर्गों में 3-3 पूजा पंडालों को सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें