ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफविश्वकर्मा पूजा पर हुई 35 ट्रैक्टरों की डिलीवरी- प्रमोद

विश्वकर्मा पूजा पर हुई 35 ट्रैक्टरों की डिलीवरी- प्रमोद

विश्वकर्मा पूजा पर हुई 35 ट्रैक्टरों की डिलीवरी- प्रमोदफोटो: आयशरग्राहकों को ट्रैक्टर की चाभी देते लक्ष्मी ट्रैक्टर्स के संचालक प्रमोद कुमार।बिहारशरीफ। निज संवाददाता। हिन्दुस्तान शॉपिंग फेस्टिवल के...

विश्वकर्मा पूजा पर हुई 35 ट्रैक्टरों की डिलीवरी- प्रमोद
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफWed, 20 Sep 2017 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वकर्मा पूजा पर हुई 35 ट्रैक्टरों की डिलीवरी- प्रमोदफोटो: आयशरग्राहकों को ट्रैक्टर की चाभी देते लक्ष्मी ट्रैक्टर्स के संचालक प्रमोद कुमार।बिहारशरीफ। निज संवाददाता। हिन्दुस्तान शॉपिंग फेस्टिवल के कोस्पॉन्सर एनएच 31, बायपास स्थित लक्ष्मी ट्रैक्टर्स आयशर आज किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। संस्थान के संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर रविवार को 35 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। पूजा पर ग्राहक ट्रैक्टर खरीदकर काफी खुश थे। सबसे बेहतर डीजल माइलेज, अधिक रिजर्व टार्क, आराम से काम, अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम सिंचाई, पावर स्टेयरिंग, ट्रांसमिशन, हाइड्रोलिक क्षमता, ग्रिप वाले टायर इसे देश का नंबर वन ट्रैक्टर बनाता है। आयशर ट्रैक्टर आसान किश्तों के साथ बैंक फाइनेंस पर भी उपलब्ध है। प्रमोद कुमार की कार्यकुशलता, ईमानदारी व ग्राहकों से मधुर संबंध के तो कंपनी के अधिकारी सहित जिले ही नहीं आस पास के जिलों के किसान भी कायल हैं। बड़ा ट्रैक्टर बड़ी पावर इसकी पहचान है। लक्ष्मी ट्रैक्टर्स की पूरे सूबे में प्रथम स्थान रखना यह साबित करता है कि किसान को यहां किसी भी श्रेणी के ट्रैक्टर सही दाम पर उपलब्ध है। मौके पर उपेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रजनीश कुमार, नरेंद्र कुमार, संभोग कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें