ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबारिश के बाद भोलानाथ और लोहापट्टी आएं अफसर

बारिश के बाद भोलानाथ और लोहापट्टी आएं अफसर

घंटे भर की बारिश में जलजमाव का कैसा भयानक नजारा दिखता है यह देखने के लिए अफसरों को एक बार भोलानाथ पुल और लोहा पट्टी जरूर पहुंचना चाहिए। गुरुवार को दोपहर में हुई बारिश के बाद भोलानाथ पुल के नीचे ऐसी...

बारिश के बाद भोलानाथ और लोहापट्टी आएं अफसर
Center,BhagalpurThu, 25 May 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

घंटे भर की बारिश में जलजमाव का कैसा भयानक नजारा दिखता है यह देखने के लिए अफसरों को एक बार भोलानाथ पुल और लोहा पट्टी जरूर पहुंचना चाहिए। गुरुवार को दोपहर में हुई बारिश के बाद भोलानाथ पुल के नीचे ऐसी स्थिति थी कि तीन-तीन बाइक सवार पानी में लड़खड़ा कर गिर गए। वहीं वार्ड नंबर 38 के लोहापट्टी इलाके की स्थिति इतनी खराब थी कि पूरा बाजार गंदे नाला का तालाव बन गया। शहर में नई नगर सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ का खेल चल रहा है। नवनिर्वाचित पार्षद अपनी बोली लगाए बैठे हैं। इन पार्षदों को वोट देने वाली जनता फजीहत झेल रही है। स्थिति ऐसी थी कि दोनों जगहों पर जांघ भर पानी जमा था। भोलानाथ पुल के नीचे तो लगभग ढाई घंटे बाद भी पानी में इतनी तेज धार थी कि बाइक सवार भी उस होकर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। यह स्थिति तब है जब एक साल से भागलपुर शहर की गिनती स्मार्ट सिटी के रूप में हो रही है। शहर में स्मार्ट सिटी की योजनाएं गढ़ी जा रही हैं, स्मार्ट पार्किंग, ओपेन जिम और फिटनेस सेन्टर बनाने का प्रस्ताव है लेकिन इस समस्या से जूझते शहरवासियों की सुध लेने वाला कोई नहीं। पिछले पांच साल में इन दोनों जगहों की समस्या को दूर करने के कई वादे किए गए। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिखा। हालात जस के तस हैं। बारिश हो जाए तो महिलाएं नहीं गुजर पाती हैंबारिश हो जाए तो भोलानाथ पुल के नीचे से महिलाएं और बच्चे नहीं गुजर पाते हैं। गुरुवार को भी स्कूटी से आने जाने वाली महिलाओं और लड़कियों को अपना रास्ता बदलकर या तो घर वापस होना पड़ा या फिर लोहिया पुल से होकर जाना पड़ा। बारिश के ढाई घंटे बाद भी यहां पानी निकालने के लिए सेक्शन मशीन वाली गाड़ी नहीं भेजी गई थी।लोहापट्टी का व्यापार जलजमाव के कारण ठप बारिश के बाद लोहापट्टी के दुकानदारों ने हिन्दुस्तान को कई तस्वीरें भेजी। दुकानदारों ने तंज कसते हुए लिखा, यह स्मार्ट सिटी का बाजार है। बाइक और फुटपाथ की दुकानें इस रोड में पानी में बर्बाद हो गई हैं तो कई दुकानों में नाले का पानी घुस गया है। बता दें कि चुनाव के पहले इन दुकानदारों ने वोट बहिष्कार का ऐलान भी किया था। समझा बुझा कर वोट लेने वाले प्रत्याशी आज हालात देखने भी नहीं आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें