ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकटिहार में छापेमारी के दौरान पकड़े गए रेल यात्रियों को परेशान करने वाले तीन हिजड़े

कटिहार में छापेमारी के दौरान पकड़े गए रेल यात्रियों को परेशान करने वाले तीन हिजड़े

सोमवार को रेल यात्रियों की शिकायत पर रेल सुरक्षा बलों ने स्टेशन व चलंत ट्रेनों में जमकर छापेमारी की जिसमे अवैध वेंडर तथा रेल यात्रियों से जबरन पैसा ऐंठने वाले हिजड़ों की टोली के खिलाफ भी कार्रवाई की...

कटिहार में छापेमारी के दौरान पकड़े गए रेल यात्रियों को परेशान करने वाले तीन हिजड़े
Bhagalpur,BhagalpurMon, 29 May 2017 03:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को रेल यात्रियों की शिकायत पर रेल सुरक्षा बलों ने स्टेशन व चलंत ट्रेनों में जमकर छापेमारी की जिसमे अवैध वेंडर तथा रेल यात्रियों से जबरन पैसा ऐंठने वाले हिजड़ों की टोली के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। कटिहार आरपीएफ सीआईबी शाखा की विशेष टीम की आेर से एएसआई अनूप तिवारी, गिरधारी राय तथा महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया गया, इसी बीच ट्रेनों के यात्रियों ने सुरक्षा बल से जबरन हिजड़ों द्वारा नाच, गाने के नाम पर पैसा उगाही की शिकायत की जिसपर आरपीएफ के वरीय समादेष्टा मो. साकिब के निर्देश पर सीआईबी टीम ने कैपिटल, अवध असम, हाटे बजारे समेत कई ट्रेनों में स्टेशन से पूर्व ही तलाशी अभियान शुरू कर दी। इस दौरान तीन हिजड़ों को पकड़कर रेल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय को सुपुर्द किया गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। वही कटिहार मंडल रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर को भिखारी व गंदगी फैलाने वालों से मुक्त रखने को लेकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि कटिहार से विभिन्न रूटों पर गुजरने वाली ट्रेनाे में नाच-गाना के नाम पर रेल यात्रियों से जबरन उगाही और अभद्र भाषा का प्रयोग करना जैसे हिजड़ों की परंपरा बन गयी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें