ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबरारी में किराना दुकान से हजारों की चोरी

बरारी में किराना दुकान से हजारों की चोरी

बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मोहल्ला स्थित गंगेश पतंजलि स्टोर का ताला तोड़कर रविवार रात चोरों ने नकदी समेत हजारों का सामान उड़ा दिए। मामले में दुकान मालिक सरजीत कुमार ने बरारी थाना में केस दर्ज...

बरारी में किराना दुकान से हजारों की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 28 Aug 2017 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मोहल्ला स्थित गंगेश पतंजलि स्टोर का ताला तोड़कर रविवार रात चोरों ने नकदी समेत हजारों का सामान उड़ा दिए। मामले में दुकान मालिक सरजीत कुमार ने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में अज्ञात के विरूद्ध दस हजार रुपये नगद और हजारों के सामान चोरी होने की बात दर्ज है। दुकान मालिक ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला टूटा देख दंग रह गए। दुकान खोला तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। काउंटर के लॉकर टूटे पड़े थे और उसमें रखा करीब दस हजार रुपये भी गायब था। दुकान की छानबीन करने पर हजारों रुपये का माल भी गायब मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अप्रैल में हुई थी लाखों की चोरी विगत अप्रैल माह में राढ़ी बांधव समिति के समीप किसी समारोह में हिस्सा लेने गए एक परिवार के घर से चोरों ने लाखों का सामान उड़ा दिए थे। इस मामले में भी पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी है। बता दें कि इसी मामले में घर से चोरों ने बाइक के कागजात भी उड़ा लिए थे। जोकि जून माह में तिलकामांझी चौक एक मिष्ठान भंडार के छत से मिला था। इसके बावजूद पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई नहीं की। छह माह पूर्व बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर स्थित एसबीआई मुख्य शाखा गली के एक कोचिंग सेंटर से चोर ने कम्प्यूटर समेत हजारों के सामान की चोरी की थी। सीसीटीवी में चोरी करने वाले का चेहरा स्पष्ट दिख रहा था। मामले में पुलिस को फुटेज सौंपने के बाद भी अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। नाथनगर चोरी में भी कोई सुराग नहीं दो दिन पूर्व नाथनगर थाना क्षेत्र के सुजापुर इलाके में एक ही रात तीन घरों से चोरी मामले में पुलिस ने स्थानीय किसी शातिर होने की बात कही थी। पर मामले के 36 घंटे बीत जाने के बाद इस मामले में पुलिस केवल कार्रवाई जारी होने की बात ही कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें