ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदोपहर एक से तीन बजे तक बचकर रहें, लू का है खतरा

दोपहर एक से तीन बजे तक बचकर रहें, लू का है खतरा

शहर के तापमान में हर दिन एक डिग्री का इजाफा हो रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री के करीब रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री के करीब था। दिन भर लू भी चलती रही। जिस वजह से सड़कों पर सन्नाटा...

दोपहर एक से तीन बजे तक बचकर रहें, लू का है खतरा
Center,BhagalpurMon, 22 May 2017 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के तापमान में हर दिन एक डिग्री का इजाफा हो रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री के करीब रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री के करीब था। दिन भर लू भी चलती रही। जिस वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. बिरेंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर एक बजे से तीन बजे तक गर्मी चरम पर रहती है। इस दौरान लू भी तेज चलती है। इस समय लोगों को घर में ही रहना चाहिए। बाहर लू लगने की संभावना रहती है। गर्मी से निजात पाने के लिए सड़कों पर लगे पेय पदार्थों की दुकानों पर युवाओं की भीड़ लगी रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। मंगलवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहेगा। सप्ताह के अंत तक मौसम में हल्का बदलाव आएगा। मगर तापमान में कमी होने की संभावना नहीं दिख रही है। मायागंज अस्पताल के डॉ. आरपी जयसवाल ने बताया कि लू न लगे इसके लिए सावधानी और एतिहात बरतना चाहिए। क्योंकि एक बार लू लगने के बाद पूरे गर्मी के सीजन में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि लू लगने के मामले ओपीडी में काफी आ रहे हैं। ऐसे मरीज को स्लाइन के साथ-साथ जरूरी दवाएं दी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें