ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरएक जून को खुलेगा स्मार्ट सिटी पीडीएमसी का टेंडर

एक जून को खुलेगा स्मार्ट सिटी पीडीएमसी का टेंडर

स्मार्ट सिटी की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए पीडीएमसी (प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजमेंट कंसलटेंसी) की चयन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पायी है। पीडीएमसी के लिए किया गया पहला टेंडर रद्द हो चुका है।...

एक जून को खुलेगा स्मार्ट सिटी पीडीएमसी का टेंडर
Center,BhagalpurMon, 29 May 2017 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

स्मार्ट सिटी की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए पीडीएमसी (प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजमेंट कंसलटेंसी) की चयन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पायी है। पीडीएमसी के लिए किया गया पहला टेंडर रद्द हो चुका है। दूसरी बार किए गए टेंडर की प्रक्रिया अभी ईओआई स्टेज में है। 1 जून को ईओआई में डाले गए टेंडर खोले जाएंगे। पहली बार किए टेंडर के ईओआई में 7 कंपनियों ने टेंडर डाला था। लेकिन टेंडर की प्राथमिक प्रक्रिया पूरी हुई तो टेक्निकल और फाइनेंसियल बीड में कोई कंपनी शामिल नहीं हुई। ईओआई के लिए दोबारा किए गए टेंडर में कितनी कंपनियां शामिल हुई है यह 1 जून को पता चलेगा। इन कंपनियों के टेंडर कागजात की स्क्रूटनी करने के बाद आरएफपी (रिपोर्ट फॉर परपोजल) भराया जाएगा। आरएफपी जमा होने के 21 दिन बाद स्मार्ट सिटी बोर्ड आफ डायरेक्टर्स द्वारा बनायी गई समिति कंपनियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मूल्यांकन करेगी और इसमें चयनित कंपनियां ही फाइनल टेंडर की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेगी। कुल मिलाकर जून के अखिरी सप्ताह तक में पीडीएमसी के लिए कंपनी तय होने की संभावना है। पीडीएमसी का क्या होगा काम स्मार्ट सिटी की जो भी योजना है उसकी निगरानी, डीपीआर, क्रियान्वयन आदि के लिए एक्सपर्ट पीडीएमसी कंपनी ही देगी। कुल 47 तरह के पदों पर एक्सपर्ट और कर्मचारियों की जरूरत है। इसमें सिविल इंजीनियर, सीए, एकाउंटेंट, ट्रैफिक एक्सपर्ट, प्लानिंग एक्सपर्ट, पर्यावरण विशेषज्ञ आदि शामिल हैं। अधिकारी बोले एक जून को पीडीएमसी का टेंडर खुलेगा। अभी टेंडर ईओआई की प्रक्रिया में है। ईओआई टेंडर खुलने के बाद पता चलेगा कि इसमें कितनी और कहां-कहां की एजेंसी शामिल हुई है। तब उसका मूल्यांकन होगा। अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें