ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबकाया राशि मांगने पर सरपंच पति ने दुकानदार से की मारपीट

बकाया राशि मांगने पर सरपंच पति ने दुकानदार से की मारपीट

बकाया राशि मांगने के कारण दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में 21 वर्षीय नारायण साह व उसकी भतीजी छह वर्षीय संजना कुमारी घायल हो गई। उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।...

बकाया राशि मांगने पर सरपंच पति ने दुकानदार से की मारपीट
Center,BhagalpurSun, 28 May 2017 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बकाया राशि मांगने के कारण दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में 21 वर्षीय नारायण साह व उसकी भतीजी छह वर्षीय संजना कुमारी घायल हो गई। उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली गांव में घटी है। इस संबंध में घायल नारायण के छोटे भाई मुकेश ने बताया कि उसके पिता महेन्द्र साह गांव में ही रहकर किराने की दुकान चलाते हैं। वह और उसका भाई दिल्ली, पंजाब में काम करने चले जाते हैं। गांव में कई लोगों पर महीनों से उधारी बकाया है। इसके कारण उसके पिता ने उधारी बंद कर नगद व्यापार करने का निर्णय लिया। मुकेश के बताया कि पंचायत के संरपच उषा देवी के पति अरुण पंडित पर भी उधारी बकाया है। शनिवार को जब सरपंच पति सामान लेने आये तो उसके पिता ने पुराना बकाया राशि मांगी। इसके कारण आधे घंटे के बाद 20-25 युवकों की अगुवाई कर रहे सरपंच पति अरुण पंडित ने दुकान पर पहुंच कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उसका विरोध करने पर उसके पिता व मां के साथ मारपीट की गयी और गले से सोने की चेन, दुकान में बिक्री का रखा हुआ दस-बारह हजार रुपये भी छीन लिया। साथ ही बीचबचाव करने गये नारायण पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें