ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबीच शहर में घर, दो साल से पानी कनेक्शन को दौड़ रहे

बीच शहर में घर, दो साल से पानी कनेक्शन को दौड़ रहे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल पहुंचाने का वादा किया है। इसके लिए शहर में करीब 600 करोड़ की एडीबी प्रोजेक्ट से पाइपलाइन और जलमीनार बनाने का काम भी हो रहा है। लेकिन...

बीच शहर में घर, दो साल से पानी कनेक्शन को दौड़ रहे
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 28 Jun 2017 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल पहुंचाने का वादा किया है। इसके लिए शहर में करीब 600 करोड़ की एडीबी प्रोजेक्ट से पाइपलाइन और जलमीनार बनाने का काम भी हो रहा है। लेकिन बीच शहर में पाइपलाइन रहने के बावजूद एक व्यक्ति कनेक्शन के लिए दो साल से नगर निगम का चक्कर काट रहा है। कचहरी चौक-घंटाघर रोड पर सड़क किनारे रह रहे सुशील कुमार ने बताया कि उन्होंने 2015 में पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था। तब से 15-20 बार नगर निगम दफ्तर का चक्कर काट चुके हैं। मेयर से मिले तो जलकल शाखा भेज दिया और जलकल शाखा सर्वे और स्टीमेट बनाने की बात करते रहे। आज तक कनेक्शन नहीं हुआ। मंगलवार को सुशील नगर निगम कार्यालय पहुंचे थे। मेयर चेंबर में उन्होंने डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को फिर से यह आवेदन सौंपा है। उन्होंने बताया कि पानी कनेक्शन के लिए जो भी कागजात की जरूरत है सभी दे दिए गए हैं। तो क्या एनएच से एनओसी भी आवेदक लाकर देंगेजलकल शाखा के प्रभारी मो. रेहान ने बताया कि उस रोड में एनएच को लेकर समस्या है। पाइप एनएच के जिस साइड से गुजरी है उससे विपरीत दिशा में घर है। रोड काटने के लिए एनएच की अनुमति चाहिए। सवाल यह उठता है कि क्या एनएच से एनओसी आवेदक लाकर नगर निगम को देगा। हर घर में पानी पहुंचना नगर निगम की जिम्मेदारी है। अगर एनएच की अनुमति चाहिए तो इसके लिए नगर निगम को पहल करनी चाहिए। लेकिन नगर निगम से इसके लिए कोई पहल नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें