ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरवृद्ध की मौत पर नाथनगर में जाम, आगजनी, तीन पर केस, एक गिरफ्तार

वृद्ध की मौत पर नाथनगर में जाम, आगजनी, तीन पर केस, एक गिरफ्तार

ललमटिया थाना अंतर्गत नसरतखानी के वृद्ध पलटू तांती (70) की पिटाई की वजह से हुई मौत मामले में परिजनों ने मंगलवार को नाथनगर में जवाहर सिनेमा के पास सड़क जाम कर आगजनी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि...

वृद्ध की मौत पर नाथनगर में जाम, आगजनी, तीन पर केस, एक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 22 Aug 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

ललमटिया थाना अंतर्गत नसरतखानी के वृद्ध पलटू तांती (70) की पिटाई की वजह से हुई मौत मामले में परिजनों ने मंगलवार को नाथनगर में जवाहर सिनेमा के पास सड़क जाम कर आगजनी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि नसरतखानी के तीन युवक प्रवीण कुमार, मिथिलेश कुमार, पुरुषोत्तम राजहंस ने मिलकर इनकी पिटाई की जिस वजह से पलटू तांती की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गयी। घटना को लेकर पलटू तांती के पुत्र टोपाली तांती ने ललमटिया थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसमें से एक आरोपी पुरुषोत्तम को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। यह मामला सीएम नीतीश कुमार के काफिला आने से आधे घंटे पहले का है। नसरतखानी के कई लोग और पलटू तांती के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराकर वृद्ध की लाश के साथ आरोपियों के घर पर पहुंचे। मगर उनके घरों में ताला लगा था। इसके बाद सभी लोग लाश लेकर जवाहर सिनेमा हॉल के पास सड़क पर आ गए और हत्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवागमन को रोक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ललमटिया थाना की पुलिस और डीएसपी शहरयार अख्तर घटनास्थल पहुंचकर लोगों को शांत कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें