ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनकली लूंगी बेचने वाले प्रतिष्ठान पर छापा

नकली लूंगी बेचने वाले प्रतिष्ठान पर छापा

ब्रांडेड कंपनी की आड़ में नकली लूंगी बेचने वाले सूजागंज बाजार स्थित एमटी हैंडलूम में बुधवार को कोतवाली पुलिस ने 999 कंपनी के विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान दो बंडल में तीन सौ से अधिक नकली...

नकली लूंगी बेचने वाले प्रतिष्ठान पर छापा
Center,BhagalpurWed, 24 May 2017 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रांडेड कंपनी की आड़ में नकली लूंगी बेचने वाले सूजागंज बाजार स्थित एमटी हैंडलूम में बुधवार को कोतवाली पुलिस ने 999 कंपनी के विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान दो बंडल में तीन सौ से अधिक नकली लूंगी जब्त किया गया। कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने इस मामले में प्रतिष्ठान मालिक विनोद कुमार साह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। तमिलनाडू के केएएस जैनूल आवदीन एंड कंपनी की ओर से 999 मार्का की लूंगी तैयार की जाती है। भागलपुर के डीलर ने कंपनी को सूचित किया था कि यहां इस ब्रांड की नकली लूंगी बेची जाती है। कोलकाता स्थित कंपनी के विजिलेंस टीम ने पहले इसकी जांचकर कंपनी को रिपोर्ट दी। कंपनी के निर्देश पर विजिलेंस टीम ने मंगलवार को एसएसपी और डीआईजी को इसकी सूचना दी थी। डीआईजी ने कोतवाली इंसपेक्टर को जांचकर छापेमारी का निर्देया दिया था। बुधवार को कंपनी के विजिलेंस टीम और कोतवाली इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से बड़ी बाटा के सामने गली में एमटी हैंडलूम में छापेमारी की। इंस्पेक्टर ने कहा कि छापेमारी के समय दुकान में मालिक विनोद कुमार साह मौजूद नहीं थे। प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के समक्ष 999 ब्रांड के लूंगी की जांच की गई। कंपनी के विजिलेंस टीम ने तीन सौ से अधिक नकली लूंगी जब्त किया। कंपनी के विजिलेंस अधिकारी के लिखित आवेदन पर दुकान मालिक के खिलाफ नकली ब्रांड बेचने के आरोप में एफआईआर किया गया। इसके पहले भी सूजागंज बाजार में नकली सीडी, कूकर और सरसों तेल आदि सामानों के लिए छापेमारी की गई थी। इस दौरान भारी मात्रा में नक्ली उत्पाद बरामद किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें