ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबिजली संकट पर बवाल, 10 घंटे जाम लगाया, पत्थर भी चले

बिजली संकट पर बवाल, 10 घंटे जाम लगाया, पत्थर भी चले

रमजान के महीने और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बीच बिजली कटौती के खिलाफ रविवार को दोपहर से देर रात तक हंगामा होता रहा। तातारपुर चौक के पास लोगों ने दोपहर जाम लगा दिया जो देर रात तक जारी रहा। रात में...

बिजली संकट पर बवाल, 10 घंटे जाम लगाया, पत्थर भी चले
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 19 Jun 2017 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

रमजान के महीने और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बीच बिजली कटौती के खिलाफ रविवार को दोपहर से देर रात तक हंगामा होता रहा। तातारपुर चौक के पास लोगों ने दोपहर जाम लगा दिया जो देर रात तक जारी रहा। रात में लोगों ने एनएच-80 भी जाम कर दिया जिसके बाद डीएसपी के आश्वासन पर जाम हटा। वहीं, क्रिकेट मैच के बीच कटौती के खिलाफ 30 छात्रों ने नाथनगर सब स्टेशन पर ईंट-पत्थर बरसाए। गनीमत रही कि सब स्टेशन के कर्मचारी पहले ही कार्यालय छोड़कर भाग गए थे। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। तातारपुर चौक पर जाम लगाने के बावजूद समाधान नहीं निकलने पर रोजेदारों ने कोतवाली से स्टेशन जाने वाले रास्ते को भी जाम कर दिया और तातारपुर में बीच सड़क धरने पर बैठ गए। दो-दो जगह रास्ता घेरने के कारण नो इंट्री छूटते ही ट्रकों का लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली संकट के कारण मस्जिद में एक बूंद पानी नहीं है। इससे रोजेदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें