ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरपोस्टमार्टम में देरी पर परिजनों ने किया हंगामा

पोस्टमार्टम में देरी पर परिजनों ने किया हंगामा

नाथनगर में गुरुवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हुई महिला के शव के पोस्टमार्स्टम में देरी होने पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज (नौलखा कोठी) स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया। नाराज परिजनों ने...

पोस्टमार्टम में देरी पर परिजनों ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 23 Sep 2017 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

नाथनगर में गुरुवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हुई महिला के शव के पोस्टमार्स्टम में देरी होने पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज (नौलखा कोठी) स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया। नाराज परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। शुक्रवार को भी जब सुबह डाक्टर पोस्टमार्टम को आए तो परिजनों का सब्र टूट गया। हंगामे के आधे घंटे के बाद पोस्टमार्टम करने डाक्टर पहुंचे। इसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। देर शाम को महिला का बरारी में अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि नाथनगर में रेशम वस्त्र संस्थान के पास टहलने निकली पीरपपांती निवासी महिला की ट्रक से कुचले जाने से मौत हो गयी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया था। हालांकि परिजनों का कहना था कि उन्हें अब तक मुआवजे की राशि नहीं मिली है। इधर ललमटिया के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज किया है।  थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक यूपी का है। रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच करायी जा रही है जिससे ट्रक मालिक का पता चल जाएगा। ड्राइवर-खलासी को बंधक बनाने की चर्चा स्थानीय लोगों में चर्चा है कि हादसे की शिकार हुई महिला के परिजनों ने हादसे में शामिल ट्रक के ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर रखा है। वहीं मृतक महिला के पति विनोद साह ने बताया कि उन्होंने किसी को अपने कब्जे में नहीं रखा है। यह बात बेबुनियाद है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार का कहना है कि उन्हें भी ट्रक डाइवर-खलासी के बंधक बनाने की जानकारी किसी ने फोन पर दी थी। हादसे की शिकार महिला के घर जाकर जांच की तो कोई नहीं मिला। यदि ड्राइवर या खलासी को बंघक बनाया गया होगा तो परिजनों पर भी मुकदमा दर्ज होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें