ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमरम्मत की आस में सौर बाजार प्रखंड की कई सड़कें

मरम्मत की आस में सौर बाजार प्रखंड की कई सड़कें

प्रखंड की अधिकांश सड़कें मरम्मत के लिए आस जोह रही हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी कई सड़कें बहुत कम दिनों में ही टूटने लगी हैं। इनकी मरम्मत जरूरी है। सौर बाजार के बखरी, दान चकला, धमसैना होते...

मरम्मत की आस में सौर बाजार प्रखंड की कई सड़कें
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 24 Jun 2017 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की अधिकांश सड़कें मरम्मत के लिए आस जोह रही हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी कई सड़कें बहुत कम दिनों में ही टूटने लगी हैं। इनकी मरम्मत जरूरी है। सौर बाजार के बखरी, दान चकला, धमसैना होते सहरसा से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क में जगह-जगह बना खतरनाक रेनकट दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। इस सड़क से होकर बखरी, बरसम, खोपैती, दीनचकला, नादो, जागीर धमसैना समेत दर्जनों गांव के लोग जिला मुख्यालय आते-जाते हैं। बैजनाथपुर से खजुरी जाने वाले मार्ग को भी मरम्मत कराने की अवश्यक्ता है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खजुरी से भगवानपुर, बनचोलहा जाने वाली सड़क को कार्य एजेंसी द्वारा अधूरा छोड़ देने कारण लोगों को इस मार्ग से गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस सड़क पर बने खतरनाक रेनकट को भरकर मरम्मत कराने की मांग विभाग से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें