ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरएटीएम पर पड़ा छुट्टी का कहर, कई ने नहीं उगल

एटीएम पर पड़ा छुट्टी का कहर, कई ने नहीं उगल

बैंकों में छुट्टी के तीसरे दिन शहर के एटीएम की व्यवस्था ध्वस्त हो गई। 60 से अधिक एटीएम से नोट नहीं निकले। ईद की वजह से बड़ी संख्या में नोट निकालने वाले लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा। बैंक शनिवार से बंद...

एटीएम पर पड़ा छुट्टी का कहर, कई ने नहीं उगल
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 26 Jun 2017 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंकों में छुट्टी के तीसरे दिन शहर के एटीएम की व्यवस्था ध्वस्त हो गई। 60 से अधिक एटीएम से नोट नहीं निकले। ईद की वजह से बड़ी संख्या में नोट निकालने वाले लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा। बैंक शनिवार से बंद है। सोमवार को भी ईद की वजह से बैंकों में छुट्टी थी। कुछ बैंकों के एटीएम खुले तो थे लेकिन नोट नहीं रहने की वजह से लोगों को निराश लौटना पड़ा। नोट दे रहे कुछ एटीएम में मात्र दो हजार के ही नोट थे। एसबीआई का लिंक रहा फेल लिंक फेल होने के कारण तो एसबीआई के सभी एटीएम ने काम करना बंद कर दिया था। परबत्ती और तातारपुर के एसबीआई के एटीएम में लिं फेल होने का बोर्ड लगा था। मिरजानहाट के यूको बैंक में सौ के नोट नहीं मिले तो बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम खराब मिला। कचहरी चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में लोग घुस रहे थे लेकिन गार्ड के यह कहने पर कि लिंक फेल है लोग वापस लौट जा रहे थे। दूसरे बैंकों के एटीएम भी खाली आदमपुर स्थित इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रुपए नहीं होने से लोगों को वापस लौटना पड़ा। पटलबाबू रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम का भी शटर गिरा हुआ था। खलीफाबाग स्थित आईडीबीआई एटीएम की हालत अजीबो गरीब थी। वहां एटीएम में नोट नहीं थे। रिसाइकलर होने के कारण लोग किसी ग्राहक द्वारा नोट डालने का इंतजार कर रहे थे। ग्राहक द्वारा नोट डालने के बाद उसी नोट को दूसरे ग्राहक निकाल रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें