ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगरीब की बेटी से एमएलए करेंगे शादी

गरीब की बेटी से एमएलए करेंगे शादी

सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी शीघ्र ही सात फेरे लेंगे। गरीब की बेटी के साथ वे जुलाई माह में शादी करेंगे। सगाई की रश्म रिंग सिरोमनी के साथ पूरा हो चुका है। यह कार्यक्रम पटना में दो दिन...

गरीब की बेटी से एमएलए करेंगे शादी
Center,BhagalpurWed, 24 May 2017 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी शीघ्र ही सात फेरे लेंगे। गरीब की बेटी के साथ वे जुलाई माह में शादी करेंगे। सगाई की रश्म रिंग सिरोमनी के साथ पूरा हो चुका है। यह कार्यक्रम पटना में दो दिन पहले आयोजित किया गया। सादे समारोह में आयोजित सगाई कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेता मौजूद थे। नेताओं ने सिकंदरा विधायक के इस फैसले का स्वागत किया है। जिले के भी कई प्रबुद्ध नागरिकों ने विधायक के निर्णय को लेकर बधाई दी है। लोगों का कहना है कि विधायक अंतर्जातीय विवाह कर रहे हैं जो समाज के लिए अच्छी बात है। बताया जाता है कि सिकंदरा के ही रहने वाली रश्मि से जुलाई माह में शादी विधायक करेंगे। रश्मि काफी गरीब परिवार से है। विधायक और रश्मि की जाति भी अलग-अलग हैं। वहीं विधायक ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देने की जरूरत है। समाज में तिलक दहेज कोढ़ बना हुआ है। इस कोढ़ को दूर करने के लिए सभी लोगों को पहल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा वे पूरे जिले में दहेज उन्मूलन को लेकर अभियान चलाऐंगे। युवाओं को प्रेरित करेंगे कि वे लोग बिना तिलक दहेज के शादी करें ताकि समाज में रहने वाली लड़कियों को बोझ न समझ पाएं। लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं होना चाहिए। नारी का सम्मान करने पर ही समाज आगे बढ़ेगा। वहीं सिकंदरा विधान सभा क्षेत्र में भी विधायक बंटी चौधरी सगाई कार्यक्रम के बाद पूरी तरह चर्चा में है। रिंग सिरोमनी में रश्मि को अंगूठी पहनाते सिकंदरा विधायक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें