ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसृजन के सामान की सूची बनाने के लिए मजिस्ट्रेट की मांग

सृजन के सामान की सूची बनाने के लिए मजिस्ट्रेट की मांग

सृजन घोटाला के बाद सहकारिता विभाग ने प्रबंधकारिणी को निलंबित कर दिया है। सृजन में नाथनगर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को विशेष पदाधिकारी बनाया गया है। विशेष पदाधिकारी ने अभी कार्यभार नहीं संभाला है।...

सृजन के सामान की सूची बनाने के लिए मजिस्ट्रेट की मांग
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 20 Aug 2017 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

सृजन घोटाला के बाद सहकारिता विभाग ने प्रबंधकारिणी को निलंबित कर दिया है। सृजन में नाथनगर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को विशेष पदाधिकारी बनाया गया है। विशेष पदाधिकारी ने अभी कार्यभार नहीं संभाला है। दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार ने बताया कि सृजन के सामान की सूची मजिस्ट्रेट के समक्ष बनायी जाएगी। डीएम को पत्र भेजकर एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया गया है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सहकारिता विभाग की टीम पटना लौट गयी है। सृजन से कागजात नहीं मिलने के चलते जांच में परेशानी हो रही है। सामान की सूची बनने के बाद पुन : टीम आकर जांच करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें