ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरभागलपुर का सामर्थ्य दसवीं का थर्ड स्टेट टॉपर बना

भागलपुर का सामर्थ्य दसवीं का थर्ड स्टेट टॉपर बना

आईसीएसई दसवीं के रिजल्ट में माउंट असीसी स्कूल के छात्र सामर्थ्य झा ने जिले का नाम रोशन किया है। सामर्थ्य इस बार के रिजल्ट में थर्ड स्टेट टॉपर और जिले का टॉपर रहा। उसे कुल 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं।...

भागलपुर का सामर्थ्य दसवीं का थर्ड स्टेट टॉपर बना
Center,BhagalpurMon, 29 May 2017 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीएसई दसवीं के रिजल्ट में माउंट असीसी स्कूल के छात्र सामर्थ्य झा ने जिले का नाम रोशन किया है। सामर्थ्य इस बार के रिजल्ट में थर्ड स्टेट टॉपर और जिले का टॉपर रहा। उसे कुल 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। उसे गणित व कंप्यूटर में सौ और विज्ञान में 99 अंक तो मिले ही, अंग्रेजी और हिन्दी को छोड़कर दूसरे विषयों में भी काफी अच्छे अंक हैं। सामाजिक विज्ञान में 97 अंक प्राप्त करने वाले सामर्थ्य को अंग्रेजी में 94 और हिन्दी में 93 अंक हैं। उसने बताया कि हिन्दी और अंग्रेजी में और अंक मिलते तो रिजल्ट ज्यादा बेहतर होता। सामर्थ्य ने बताया कि वह आईआईटी कर किसी मल्टीनेशनल कंपनी का कर्मी नहीं बनना चाहता है बल्कि अर्थशास्त्र में शोध करना चाहता है ताकि देश के लिए कुछ कर सके। अगर किसी वजह से आईआईटी भी करना पड़ा तो इसमें भी वह शोध करेगा। सामर्थ्य के पिता जवाहर नवोदय विद्यालय खगड़िया के प्राचार्य हैं। वह पहले नगरपाड़ा में पदस्थापित थे। भीखनपुर में रहने वाले सामर्थ्य की पढ़ाई का पूरा जिम्मा मां रूपा मिश्रा संभालती हैं। उन्होंने बताया कि सामर्थ्य स्कूल में नर्सरी से लेकर अब तक अव्वल आता रहा है। उसकी इच्छा है कि वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई करे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें