ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनर्सिंग छात्रा पर प्रवेश परीक्षा में कदाचार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज

नर्सिंग छात्रा पर प्रवेश परीक्षा में कदाचार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जेएलएनएमसीएच के नर्सिंग स्कूल में 2015 बैच की एक जीएनएम छात्रा के विरुद्ध बरारी थाना में जीएनएम प्रवेश परीक्षा में कदाचार और धोखाधड़ी कर दाखिला लेने का केस दर्ज करवाया गया है। आरोपी छात्रा नीलम...

नर्सिंग छात्रा पर प्रवेश परीक्षा में कदाचार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Center,BhagalpurFri, 26 May 2017 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जेएलएनएमसीएच के नर्सिंग स्कूल में 2015 बैच की एक जीएनएम छात्रा के विरुद्ध बरारी थाना में जीएनएम प्रवेश परीक्षा में कदाचार और धोखाधड़ी कर दाखिला लेने का केस दर्ज करवाया गया है। आरोपी छात्रा नीलम कुमारी मधेपुरा के किशनपुर रतवारा निवासी मदन शर्मा की पुत्री है। यह केस नर्सिंग स्कूल की प्राचार्य ने दर्ज करवाया है। नीलम पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा रोल नंबर 72302888 में कदाचार का आरोप लगाते हुए उसके द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को भ्रामक तथा तथ्यविहीन बताया गया है। थाना को दिए गए आवेदन में यह लिखा गया है कि नीलम कुमारी को विगत 7.12.15 की काउंसिलिंग में बुलाया गया था, जिसमें मेधा सह विकल्प के आधार पर सीट आवंटन के लिए अभ्यर्थियों की पहचान की जांच की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अभ्यर्थी नीलम कुमारी के उत्तर पत्रांक में परीक्षा के दौरान लिखे गये गद्यांश को उनसे लिखवाकर उस लिखावट की जब मिलान एवं जांच की गई तो काउंसिलिंग दल ने उक्त दोनों लिखावट नहीं मिलने पर नीड्स फर्दर वेरिफिकेशन की टिप्पणी दी थी। इसके बाद लिखावट के नमूनों को अपराध अनुसंधान विभाग पटना में एफएसएल जांच के लिए भेजा गया। एफएसएल द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी अक्षरों को विवादास्पद बताते हुए मिलान नहीं होने की रिपोर्ट भेजी। इसके बाद बीसीईसीई बोर्ड पटना के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक को मामले में नीलम कुमारी पर धोखाधड़ी कर जीएनएम कोर्स में नामांकन लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज के एक छात्र पर कुछ दिन पहले ही फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर दाखिला लेने का आरोप लगा बरारी थाना में केस दर्ज करवाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें