ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरफारबिसगंज में दुकान में घुसकर चार लाख रुपये की लूट

फारबिसगंज में दुकान में घुसकर चार लाख रुपये की लूट

व्यवसायी के गले से सोने की चेन भी ले लिये, हथियार से लैस थे चारों अपराधीसीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे, धर-पकड़ के लिए पुलिस ने की घेराबंदी फारबिसगंज (अररिया)। निज संवाददाता अपराधियों ने मंगलवार की शाम...

फारबिसगंज में दुकान में घुसकर चार लाख रुपये की लूट
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 07 Jun 2017 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

व्यवसायी के गले से सोने की चेन भी ले लिये, हथियार से लैस थे चारों अपराधीसीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे, धर-पकड़ के लिए पुलिस ने की घेराबंदी फारबिसगंज (अररिया)। निज संवाददाता अपराधियों ने मंगलवार की शाम शहर के चर्चित गल्ला व्यवसायी अनिल कुमार साह के हरिओम ट्रेडर्स में घुसकर करीब चार लाख रुपये नकद और व्यवसायी के गले से चेन लूट लिये और चलते बने। जिस समय घटना हुई उस समय प्रतिष्ठान में व्यवसायी अनिल कुमार साह, उनके पुत्र सुमित कुमार साह सहित करीब आठ व्यवसायी व कर्मी बैठे हुए थे। अपराधियों ने महज चार मिनट में घटना को अंजाम दिया। चार की संख्या आये अपराधियों में दो ने हेलमेट पहन रखी थी, जबकि दो का चेहरा खुला था।घटना की सूचना पर पहुंची फारबिसगंज पुलिस एवं टाइगर मोबाइल ने अपराधियों की धर पकड़ शुरू की। पुलिस ने कुछ रास्तों की घेराबंदी भी कर रखी है। घटना की सूचना पर शहर के उद्योगपति मूलचंद गोलछा, निहाल डालमिया, सौरभ जैन, प्रेम केशरी, ओमप्रकाश केशरी, विपिन यादव, कमल अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, प्रदीप राठी, संजय अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, पीयूष केशरी आदि भी घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित व्यवसायी अनिल कुमार साह ने बताया कि वे लोग अन्य दिनों की तरह कुछ ग्राहकों को सामान दे रहे थे कि चार अपराधी प्रतिष्ठान में घुस आये और सबों को गोली मार देने की धमकी दे कब्जे में ले लिया। हथियार के बल पर गल्ले से करीब चार लाख रुपये तथा उनके गले से सोने के चेन लूट लिये। उन्होंने बताया कि शाम में करीब 7 बजकर 10 मिनट में अपराधी घुसे और 7 बजकर 14 मिनट में निकल गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें