ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबाढ़ पूर्व तैयारी : नवगछिया में एसडीओ ने विभिन्न विभागों को सौंपा काम

बाढ़ पूर्व तैयारी : नवगछिया में एसडीओ ने विभिन्न विभागों को सौंपा काम

नवगछिया अनुमंडल में आए पिछले वर्ष बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इस बार बाढ़ आने के पहले सभी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. जिसको लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश द्वारा विभिन्न...

बाढ़ पूर्व तैयारी : नवगछिया में एसडीओ ने विभिन्न विभागों को सौंपा काम
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 23 Jun 2017 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

नवगछिया अनुमंडल में आए पिछले वर्ष बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इस बार बाढ़ आने के पहले सभी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. जिसको लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को कई कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. एसडीओ ने बताया कि बाढ़ को लेकर अनुमंडल स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आगामी 28 तारीख को बुलाई गई है जिसमें बाढ़ से बचाव को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि बाढ़ से पूर्व एसडीआरएफ द्वारा मॉक ड्रिल का अभ्यास भी किया जाएगा. जिसके लिए विभिन्न प्रखंडों की तिथि निर्धारित की गई है. जिसमें नारायणपुर में 29 जून, बिहपुर में 30 जून को एसडीआरएफ की टीम द्वारा मॉक ड्रील किया जाएगा.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें